कोलकाता, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), 2019 के विरोध में पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने लगातार तीसरे दिन रविवार को राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गो को अवरुद्ध करने के लिए उन पर पेड़ काटकर गिराए और टायरों में आग लगाई।
उत्तरी 24 परगना स्थित अमदांगा में प्रदर्शनकारियों ने सोनादांगा और धांकल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर पेड़ गिराए और टायरों में आग लगा दी। कामदेवपुर में प्रदर्शनकारियों ने पहले राजमार्ग अवरुद्ध किया और उसके बाद पिकनिक मनाने के लिए सड़क पर सब्जी काटकर वहीं पकाने लगे।
कहरदाह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रुइया बकुलताला में कल्याणी एक्सप्रेस वे अवरुद्ध किया गया, देगंगा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेराचापा-प्रतिमा क्रॉसिंग को अवरुद्ध करने लिए प्रदर्शनकारियों ने वहीं टायरों में आग लगानी शुरू कर दी।
बीरभूम में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर हियातनगर में मुराराई-रघुनाथगंज राजकीय राजमार्ग बाधित कर दिया और मित्रापुर में मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
नो एनआरसी नो सीएए और मोदी हटाओ, देश बचाओ, भाजपा हटाओ देश बचाओ के नारों के पोस्टरों के साथ प्रदर्शनकारियों ने रघुनाथगंज पुलिस थाने के अंतर्गत कंताथली में जंगीपुर-लालगोला राजकीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया।
सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के चलते पूरी रेल सेवा बाधित हो गई है। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड पर ईएमयू लोकल ट्रेन सेवा 10 घंटे अवरुद्ध रहने के बाद शनिवार शाम बहाल हुई।
पूर्वी रेलवे ने रविवार को चलने वालीं नौ एक्सप्रेस और चार लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दीं।
दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने भी रविवार को एक एक्सप्रेस तथा कुछ पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दीं तथा लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया।
–आईएएनएस