• यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का सवाल
  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से सवाल
  • ऊर्जा मंत्री बताएं वो 2017 में दुबई क्या करने गए थे
  • कांग्रेस ने बिजली विभाग पीएफ घोटाले पर सरकार को घेरा
  • श्रीकांत ने मुकदमें की कही बात, मैं विदेश नहीं गया

सियासी राजनेताओं की विदेश यात्राओं को लेकर पूछे जाने वालों सवालो का सिलसिला अब पार्टी दर पार्टी घूम रहा है .. आज कल यूपी में बिजली विभाग का पीएफ घोटाला सियासी पहलू से काफी गर्म हो गया है .. सब एक दूसरे पर सवाल खड़े कर रहे हं .. अब यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से जो सवाल पूछा है उसपर अगर माफी नहीं मांगी तो श्रीकांत शर्मा ने मुकदमे तक की बात कह दी ह .. अजय कुमार ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से पूछा है कि वो बताएं कि 2017 के सितंबर अकटूबर में वो दुबई की आधिकारिक यात्रा पर किस उद्देश्य से गए थे .. कांग्रेस पार्टी बिजली विभाग के पीएफ घोटाले को भ्रष्टाचार के साथ देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है

लल्लू ने मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि सितंबर-अक्टूबर 2017 में ऊर्जा मंत्री किस काम के लिए दुबई गए थे और वहा प्रवास क दौरान किस किस से मुलाकात की .. लल्लू ने कहा कि ये दौरा उस वक्त हुआ था जब डीएचएफएल का पैसा सनब्लिंक को जा रह था .. ऊर्जी मंत्री अपनी इस 10 दिन की यात्रा का मकसद बताएं .. लल्लू ने कहा कि चूंकि डीएचएफएल से समझौता योगी आदित्यनाथ की सरकार में हुआ है, इसलिए तत्काल प्रभाव से ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा है कि ऊर्जा मंत्री मुकदमा दर्ज कराने की धमकी न दें। मेरे द्वारा पूछे गए सवालों पर चुप्पी साधने की बजाए जवाब दें.. बिजली विभाग में पीएफ घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन शूर कर दिए हैं .. शक्ति भवन पर ऊर्जा मंत्री का पुतला भी फूंका गया है .. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकरा पर भी सवाल उठाए हैं .. लल्लू ने पूछा हैं कि डीएचएफएल में निवेश का अनुमोदन कब हुआ? कब साइन किए गए? मार्च 2017 के बाद से दिसंबर 2018 तक किन-किन तारीखों में इंवेस्टमेंट किया गया? अब तक डीएचएफएल से हुए पत्राचार, डीएचएफएल की तरफ से कौन लोग बात कर रहे थे? सार्वजनिक किया जाए। क्या ऊर्जा मंत्री के विभाग में हजारों करोड़ रुपये के संदिग्ध सौदे छोटे स्तर के अधिकारी कर लेते हैं और उन्हें खबर नहीं होती? ईओडब्लू ने अभी तक विजिटर बुक क्यों नहीं सील की? क्या मुलाकातियों की सूची में हेराफेरी की जा रही है?.. लल्लू के आरोपों पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वो कभी विदेश दौरे पर नहीं गए ये निराधार आरोप है .. शर्मा ने कहा कि अजय कुमार राहुल के विदेश दौरों की चिंता करें जहां वो एसपीजी होने के बावजूद चुपचाप तरीके से विदेशी दौरों में क्या करते हैं