लखनऊ : दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से भारत में फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, सभी नेता जनता से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी 22 मार्च को जिन लोगों ने भी थाली बजाई थीं उनसे अपने आस पड़ोस में भूखे लोगों को भोजन कराने की अपील की है।

अखिलेश ने देश की जनता से की अपील

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लोगों से अपील करते हुए लिखा :

“जितने लोगों ने थाली बजाई थी वो लोग आज आगे बढ़कर एक और अच्छा काम करें… आज वही थाली भरकर वो आस-पड़ोस में भटक रहे भूखे लोगों का पेट भरें तो मानवता के चेहरे पर एक सच्ची मुस्कान खिल उठेगी”

आपको बता दें 22 मार्च को पीएम मोदी के आवाहन पर लॉकडाउन के दौरान डॉक्टरों नर्स, पुलिस , मीडिया और सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में लगे लोगों के प्रति देश की जनता ने थाली, ताली, शंख बजाकर आभार और सम्मान व्यक्त किया था।