नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। धनुष और साई पल्लवी पर फिल्माया गया गाना राउडी बेबी इस वक्त यूट्यूब पर सबसे टॉप पर चल रहा म्यूजिक वीडियो है।

यह गीत तमिल फिल्म मारी 2 का एक हिस्सा है।

साल का अंत आते-आते यूट्यूब ने यूट्यब रिवाइंड के माध्यम से इस साल के शीर्ष वीडियोज का अनावरण किया है।

जहां राउडी बेबी ने भारत में यूट्यूब में टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो की श्रेणी में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है, वहीं ध्वनि भानुशाली और निखिल डी का गाना वास्ते दूसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है।

इनके अलावा अरिजीत सिंह और असीस कौर का गाया हुआ फिल्म केसरी का गाना वे माही, धीमे-धीमे, पछताओगे और ओ साकी साकी भी इस श्रेणी में शामिल है।

–आईएएनएस