आगरा के एत्मादपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है….जहां बेकाबू भीड़ ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को खंबे से बांध कर पीट डाला…..जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई….नशे में यवुक नंगा होकर बाजार में उत्पात मचा रहा था…जिसके बाद कुछ लोगों ने उसको मारना  शुरू कर दिया….देखते ही देखते….भीड़ इक्टठा हो गई….औऱ जिसको मौका मिला उसने युवक की पीटाई कर दी….बाद में एत्मादपुर की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद युवक को बचाया….फिलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है