महिला IAS अधिकारी मंत्री के चरणों में
महिला अफसर के मंत्री के पैर छूने पर बीजेपी ने साधा निशाना
कहा नेताओं की शरण में अफसर, ये नियम के खिलाफ

उच्च अधिकारियों के राजनीतिज्ञ के साथ सबंध कोई नई बात नहीं है .. ऐसे कई मौके और घटनाएं जब सरकारी अधिकारियों ने राजनीतिज्ञों की शरण ली या फिर सार्वजनिक रूप से कुछ ऐसा किया जो खबर बन गया .. अब खबर आई है मध्य प्रदेश के देवास से जहां एक महिला IAS अधिकारी ने कमलनाथ सरकार के मंत्री के पैर छू लिए वो भी भरी सभा में ..मिहला अधिकारी का मंत्री के पैर छूने का किस्सा कैमरे में कैद हो गया जो कि वायरल हो गया .. कमलनाथ सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मी गुरूपरब के मौके पर देवास के एक गुरद्वारे में पहुंचे थे जहां देवास म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन कमिश्नर संजना जैन ने उनके पैर छू लिए .. अब ये महिला अधिकारी क्यो सरकरा मं मंत्री के दंडवत हुईं तो अभी पता नहीं चला लेकिन जब मंत्री सज्जन सिंह वर्मा गुरुद्वारे पहुंचे तो वो अमले के साथ अदर जा रहे थे वहीं उनके साथ कई लोग भी थे और वहां श्रद्दालू भी थे लेकिन जैसे ही मंत्री जी अंदर पहुंचे वहां खड़ीं महिला IAS अधिकारी संजना जैन आगें बढ़ीं और वो मंत्री के चरण छूने के लिए नीचे झुक गईं और उनका आशीर्वाद लिया .. लेकिन ये पल कैमरे में कैद होगया जिसके बादये वायरल भी हो गया

मंत्री के पैर छूने वाली महिला अधिकार का ये वीडियो वायरल हुआ तो इस पर प्रतिक्रियाएं आना लाजमी था .. तो इसमें बीजेपी कैसे पीछे रहती . .इस वायरल वीडियों पर कई लोगों ने अपनी बात रखी लेकिन प्रदेश भाजपा के उपाद्यक्ष विजेश लूनावत ने इसपर जो प्रतिक्रीय दी उसके बारे मे आपको बताते हैं लूनवात ने ट्वीट किया है जिसमें वो वीडियों भी टैग की हैजिसमें देवास म्यूनिसिपल कमिश्न मंत्री के पैर छूकर आशीरावाद ले रही हैं .. विजश लूनावत ने लिखा ह कि ये है नया मध्य प्रदेश, अफसरशाही मंत्री जी के चरणों में ..देवास की नगर निगम कमिश्नर सश्री संजना जैन मद्य प्रेदस के मंत्री सज्जन वर्मा की चरण वंदना करत हुए .. विजेश के अलावा भाजपा के कई और नेताओं ने भी महिला अधिकारी के मंत्री के पैर छुए जाने वायरल हुए वीडियों पर प्रतिक्रिया दी है .. इन सभी ने कहा कि राज्य के अधिकारी नेताओं की शरण में चले गए है ..वीडियों सामने आने के बाद कांग्रेस विपक्ष क निशान पर भी आ गई है ..लेकिन कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर की प्रतिक्रिया नहीं आई है .. लेकिन मंत्री ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सार्वजनिक सत्कार की ऐसी परंपराएं तोड़ना ही पड़ेंगी.. कोई मेरे पैर छुए, यह मुझे अच्छा नहीं लगता…वहीं पैर छूने वाली नगर निगम कमिश्नर संजना जैन से जब इस सत्कार पर सवाल पूछा तो उंहोंने कहा कि मैं छुट्‌टी के दिन सिर ढंककर बड़ों का सम्मान कर रही हूं तो किस प्रोटोकॉल का उल्लंघन है