• 2022 के लिए अखिलेश का जनता से मंथन
  • सैफई में अखिलेश का जनता से संवाद का वीडियो वायरल
  • अखिलेश ने बुजुर्ग से पूछा- सपा क्यों हारी ?
  • बुजुर्ग को दिया जवाब- मशीन मा आगि लगाई दौ

सियासत में सीधा संवाद के मजबूत आधार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भांप लिया है…. संवाद की ताकत को अखिलेश वक्त साथ समझते ही जा रहे हैं…. जो गलतियां… जो लापरवाहियां…. अखिलेश ने कभी पहले की थी… जिसका खामियाजा उनकी पार्टी सपा को उठानी पड़ी… जब सवाल खुद अखिलेश पर उठने लगे… तो वक्त रहते अखिलेश ने खुद को संभाला… सियासी सफर में जमीन से ऊपर उठकर… पैरों पर खड़े होकर अपनी राह तलाश ली…. अखिलेश इस मंत्र के साथ आगे बढ़ते चले गए… ना रुकेंगे… ना झुकेंगे.,.. बस आगे बढ़ते ही चले जाएंगे… जनता से सीधा संवाद कर विधानसभा उपचुनाव से पहले मिली हार की पड़ताल करने लगे…. अखिलेश ऐसा आज भी कर रहे हैं… आगे सैफई से आए इस वीडियो देखिए…. देखिए मुस्कुराते अखिलेश को …. और देखिए अखिलेश से बात करने के लिए बेचैन जनता को… अखिलेश मुस्कुराते हुए पुछते हैं…. बताओं को सपा की हार की वजह क्या है…. अब बारी आई जनता की… उसी दौरान बुजुर्ग से अखिलेस का सीधा और गजब का संवाद हुआ है

बुजुर्ग जिसने दशकों की जिंदगी देख ली… ना जाने कितनी सियासत देखी होगी… ना जाने कितनों को अपने अधिकार के तहत अपनी आवाज बनाने के लिए… अपने हितों की रक्षा करने के लिए…. अपनी सुरक्षा के लिए… अपनी जिम्मेदारियों के वहन के लिए… अपने अधिकारों की बात उठाने के लिए… अपने बच्चों, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया होगा…. आज सैफई में उसी बुजुर्ग से अखिलेश की सीधी बात लाजवाब है