• शिवसेना की बीजेपी को चुनौती
  • बीजेपी पर और सख्त हुई शिवसेना
  • कहा- नंबर है तो क्यों नहीं बनाते सरकार?
  • नंबर है तो सरकार बनाएं, ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान चरम पर है… शिवसेना सीएम पद के लिए अड़ी हुई है…  वो बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिला रही है… इसी बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर और सख्ती दिखते हुए कहा है कि ‘नंबर है तो क्यों नहीं बनाते सरकार’?… हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए संख्याएं हैं, हमें यहां दिखाने की आवश्यकता नहीं है… हम फ्लोर टेस्ट में दिखा देंगे… हमारे पास विकल्प हैं, हम विकल्पों और अल्टरनेटिव्ज के बिना नहीं बोलते हैं

शिवसेना के संजय कहते हैं…  बीजेपी यदि सरकार नहीं बना रही है तो साफ है कि उसके पास बहुमत नहीं है…वो राष्ट्रपति शासन लगाने की मंशा रखते हैं… यदि वो सरकार नहीं बना पा रहे हैं तो फिर बताएं कि हमारे पास बहुमत नहीं है… यदि वो राज्यपाल से मिलकर आए हैं तो उन्हें 145 विधायकों की सूची उन्हें सौंपनी चाहिए थी.. कुल मिलाकर कहिए… सीएम की मांग पर शिवसेना कायम हैं… जिसे लेने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं