मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जब मोदी विरोधी ट्वीट किया, तो मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी।

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्यपूर्ण बातें कर रहे हैं।

कामरा ने बुधवार को पोस्ट किया, प्रिय प्रधानमंत्री मोदी, मीडिया आपके साथ है, बॉलीवुड आपके साथ है, 353 सांसद आपके साथ हैं, सभी कट्टर व्यक्ति आपके साथ हैं, भ्रष्ट अपराधी और दुष्कर्मी आपके साथ हैं, आरएसएस आपके साथ है, एनआरआई ढोकला माफिया आपके साथ है, लेकिन हम मजबूती से आपके खिलाफ खड़े हैं, क्योंकि देश आपको नहीं चाहता।

इस संदेश को शेयर करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन ने लिखा, फिक्स इट (इसे ठीक करो)।

मोहित भारतीय को यह ट्वीट पसंद नहीं आया। उन्होंने लिखा, मेरी बात लिख लो तुम्हें भी जल्दी फिक्स (ठीक) किया जाएगा।

इसके जवाब में स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, तो सोशल मीडिया पर सरेआम स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दे रहे यह मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय हैं? मुझे ऐसा लगता है! सत्तारूढ़ पार्टी में पद रखने वाले सदस्य का क्या अद्भुत और जिम्मेदार आचरण है! हम नागरिकों को इतना सुरक्षित महसूस कराता है! हैश टैग मुंबई पुलिस।

अपने पहले किए गए ट्वीट्स पर कुणाल कामरा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब डिमोनाटाइजिंग ह्यूमंस (लोगों की बंदी) कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी भारत-विरोधी है।

–आईएएनएस