यूपी पुलिस ने Atique Ahmed का दूसरा विकेट गिराया ! एनकाउंटर में ढेर हुआ विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान ,पत्नी बोली हम हिन्दू है…

प्रयागराज हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर…बदमाशों कांप रहे थर-थर, योगी की पुलिस के, निशाने पर हत्यारे…धीरे-धीरे पुलिस लगा रही किनारे, मिट्टी में मिला देने की भविष्यवाणी…सच होने पर चौखट पर अड़ी, यूपी में बदमाशों का राम नाम सत्य…योगी को नहीं पसंद है असत्य

ई यूपी है…यहां के मुखिया पहले ही कह चुके हैं.,,या तो बदमाश शहर छोड़ दें या फिर उनका राम नाम सत्य है…लेकिन अब बदमाशों को कौन बताए आखिरकार वो हैं भी तो बदमाश ही…प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर के साथ 2 पुलिसवालों की मौत पुलिस वाले ही हजम नहीं कर पा रहे हैं….और दिन का भी अंतराल दे रहे हैं और समय का भी…एक एक कर माफियाओं को मिट्टी में मिलाया जा रहा है..मतलब अपराध का तो समय बदमाशों ने तय किया था…लेकिन खात्मे का समय पुलिस ने तय किया है…शायद इसिलिए यूपी में योगी के कहने के बाद उमेश के हत्यारों के नाम को मिट्टी में मिलाने का सिलसिला जारी है…मतलब साफ है पुलिस किसी भी तरह से बदमाशों को छोड़ने वाली नहीं है…इसिलिए एक एक कर सारे अपराधियों को निपटाया जा रहा है…थोड़ा समय जरुर लग रहा है…लेकिन फैसला हो रहा है…उमेश पाल की हत्या और दो पुलिसकर्मियों की मौत का इंतकाम अब साकार हो रहा है….बदमाशों को एनकाउंटर से साफ हो गया है कि..योगी की पुलिस पूरी तैयारी में है..,.अब भला पुलिसवालों की मौत हो गई हो और पुलिस हाथ पर हाथ धरे कैसे बैठ सकती है…उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने आज तड़के एक एनकाउंटर किया… इस एनकाउंटर में उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मार गिराया गया…हत्याकांड के बाद पुलिस का ये दूसरा एनकाउंटर है….

लेकिन इस एनकाउंटर एक मामला चर्चा का विषय बन गया है…विजय के एनकाउंटर पर उसकी पत्नी ने सवाल उठाया और कहा कि ….हम अतीक अहमद को नहीं जानते थे और मेरे पति का नाम सिर्फ विजय चौधरी है….प्रयागराज के कोधियारा इलाके के रहने वाले विजय चौधरी को आज तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया….एनकाउंटर में मारे गए विजय चौधरी के घर पर रोने-बिलखने की आवाज आ रहीं…हर कोई पुलिस को कोस रहा था….पूरा परिवार एनकाउंटर की थ्योरी पर ही सवाल उठा रहा है….रोती-बिलखती पत्नी का कहना है…हम लोग हिंदू हैं, जबरदस्ती हम लोगों का नाम उस्मान बताया जा रहा है….पत्नी ने कहा कि….मेरे पति के साथ मुझे भी मार दिया जाए क्योंकि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है…हालांकि पुलिस का दावा है कि…..विजय चौधरी ने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी…..उसकी ही गोली से सरकारी गनर की भी मौत हुई है….पुलिस की माने तो विजय चौधरी का नाम अतीक के बेटों ने उस्मान रखा था और वह अतीक अहमद गैंग का शॉर्प शूटर है…..उमेश पाल की हत्या में उसने ही पहली गोली चलाई थी…. जिसके बाद कई शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की…

आपको बता दें कि….24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल जैसे ही अपनी क्रेटा कार से उतरे थे…तभी घात लगाकर बैठे विजय उर्फ उस्मान ने फायरिंग शुरू की और गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर पड़े…..फिर शूटर गुलाम मोहम्मद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत दूसरे बदमाशों ने उमेश समेत दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी…..हत्याकांड घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था…..पुलिस की पड़ताल में पता चला कि उमेश पाल हत्याकांड को 7 शूटर्स ने अंजाम दिया था… इनमें अरबाज और विजय उर्फ उस्मान को एनकांउटर में यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया…जबकि 5 अभी फरार हैं..सभी शूटर्स पर इनामी राशि को 50-50 हजार से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दिया गया है….