रामपुर की जंग में रोचकता चरम पर है… सस्पेंस अपनी सीमाओं को तोड़कर आयाम पर आयाम रच रहा है… जिज्ञासा अपनी पराकाष्ठा को पार कर चुकी है….हर किसी की नजर रामपुर पर है… जीत किसकी होगी… और हार किसकी… क्या सपा सांसद आजम खान अपने किले के स्वामित्व को बचा पाएंगे… क्या बीजेपी आजम के इस मुगालते को तोड़ पाएगी… तमाम सवाल… तमाम बाते…. और इन बातों में कई बातों के बीच रामपुर में बीजेपी नेता अजय दिवाकर ने अपने हाथों की सफाई दिखाई… बड़ी ही साफगोई रामपुर की जनता को बीजेपी की ताकत की नुमाइश कर दी


रामपुर में चुनावी शोर….प्रचार प्रसार का जोर…. अलग-अलग राजनीतिक दल… सबके अपने-अपने वोटर… उन्ही वोटरों में बीजेपी के वोटर…. जिनके बीच बीजेपी नेता अजय दिवाकर जादू दिखाकर मनोरंजन किया…पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा…दरअसल, रामपुर में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा थी…. उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता अजय दिवाकर ने तीन राजनीतिक दलों सपा, बसपा और कांग्रेस के झंडों को चंद सेकेंड के अंदर अपनी पार्टी बीजेपी के झंडे में तब्दील कर दिया…. जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं… मंच पर भी मौजूद बीजेपी नेता भी ताली बजाते नजर आए

आपको बता दें कि रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है… और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी…. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा ने कब्जा किया था… लेकिन इस साल मई में लोकसभा चुनावों के लिए आजम खान के निर्वाचित होने के बाद रामपुर सीट खाली हो गई थी…. जिसके कारण यहां उपचुनाव हो रहा है…. बीजेपी यहां से भरत भूषण गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को चुनावी मैदान में उतारा है…. इन दोनों में से जनता किसपर भरोसा करेगी… ये वक्त बताएगा… लेकिन तबतक आप बीजेपी नेता अजय दिवाकर के जादू को देखिए… सपा, कांग्रेस और बसपा को साथ मिलाया…. और उससे कमल को मंच पर सबके सामने लाकर रख दिया