महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी वोट डाला .. मोहन भागवत ने नागपुर में वोट डाला इसके बाद उंहोंने कहा कि संघ तो पिछले 90 सालों से निशाने पर है. ..वोट डालने के बाद आरएसएस प्रमुख ने पत्रकारों के भी बात की और कई सवालों के जवाब दिए .. मोहन भागवतन ने एक बार फिर चुनाव में जीत हार की उम्मीद को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया कि इस तरह की विश्लेषण करना उनका काम नहीं है क्योंकि वो कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं .. मोहनभागवत जब भी किसी मंच पर जाते हैं तो वो कभी भी राजनीतिक जीत हार का जिक्र नहीं करते .. उनका साफ कहना है कि संघ की राजनीति संगठन नही है और मोहन भागवत इसका अनुसरण करते देखा भी जासकता ह .. महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रहे है ..गठबंधन कितनी सीटें जीतेगा इसरप मोहन भागवत ने ये कहकर जवाब नहीं दिया कि ये राजनीति सवाल ह .. मोहन भागवत से वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने पर कांग्रेस के विरोध पर भी सवाल किया गया तो उंहोंन कहा कि संघ पर विरोध कोई नई बात नहीं है ये तो पिछले 90 सालों से होता आया है

मोहन भागवत ने अपने बयान से ये जता दिया कि संघ ने हमेशा जो भी संकल्ल लिया है वो पूरी किया है भले ही सरकारे कोई भी रही हो .. मोहन भागवत के इशारी उस वक्त से था जब भारत में ज्याद समय गैर भाजपाई सरकारे सत्ता मं रहीं .. इसलिए मोहन भागवत ने वीर सावरकर क भारत रत्न दिए जान पर कांगंरेस के विरोध का इस तरह जवाब दिया कि आरएसएस का विरोध तो न जाने कब से हो रहा और विरोध का सामना करने की हमारी आदत बहुत पुरानी है