हैदराबाद से सांसद असद उद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने एक कार्यकंरि में अयोद्या फैसले पर आए फैसले पर मुस्लिम पक्षकारों के रिव्यू पिटीशन दाखिल करने को जायज ठहराया ह .. जूनियर ओवैसी ने कहा कि क्योंकि मुस्लमानों को देश के संविदान पर भरोसा है इसिलए वो रिव्यू पिटीशन डाले जाने के हक में है .. अकबरूद्दीन ने कहा कि मुसलमानों ने फैसले को माना तो वहीं हिंदुओं ने भी जश्न नही मनाया लेकिन आखिर में वो विवादित बात कहने से भी नहीं चुके .. ये तो कहा कि रिव्यू पिटीशन का फैसला भी मंजूर होगा लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वहां मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जदि ही रहेगी ….
- बाबरी मस्जिद मसले को लेकर अकबरूद्दीन औवेसी का बयान
- हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी के भाई हैं अकरूद्दीन औवेसी
- अपने कड़वे बयानों के लिए चर्चा मे रहते हैं जूनियर ओवैसी
- अयोध्या विवाद पर रिव्यू पिटीशन को सही ठहराया अकबरूद्दीन ने
- लेकिन विवादित बयान देने से बाज नहीं आए अकबरूद्दीन
- सुप्रीम कोर्ट रिव्यू पिटीशन पर जो फैसला देगी मंजूर होगा
- लेकिन वहां वहां मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी
- जो कानून में आस्था रखते हैं वही कोर्ट की तरफ रूख करते हैं
- अल्पसंख्यकों के साथ हर स्तर पर नाइंसाफी की गई है
- मुस्लिमों ने फैसला माना तो हिन्दुओं ने भी जश्न नहीं मनाया
- मुस्लिम सिर्फ कानून की आखिरी गुंजाइश का इस्तेमाल कर रहे हैं