वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में अरकेडिया नाम के एक होटल से आधी रात को तेज प्रताप को बाहर निकाला गया.. जानकारी के मुताबिक जिसके बाद तेज प्रताप अपने कार से बनारस की सड़कों पर घूमते दिखे…. वहीं दूसरी तरफ होटल संचालन की इस बदसलूकी के खिलाफ तेज प्रताप के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की है.\
तेज प्रताप यादव को होटल से निकाला…इंसाफ मांगें मंत्री बिहार वाला !
तेज प्रताप का काशी से वास्ता…होटल ने दिखाया बाहर का रास्ता !
आधी रात सड़कों पर गुजारी रात…ना कोई कारण ना ही कोई बात !
भोले नगरी में वृंदावन के कान्हा का अपमान…जो भी सुना सुन खड़े हुए कान !
बिहार और यूपी की लड़ाई अब जोरदार होने वाली है…लगता है बॉर्डर पर तनाव होने वाला है…नीतीश सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे की इस तरह से अपमान करना सियासत में आक्रोश भर दिया है…ऐसी क्या ही बात आ गई जो बिहार के मंत्री को रात में ही होटल से बाहर कर दिया गया…आम आदमी को बाहर करने की खबर पर ही इतना हंगामा होता है…लेकिन यहां तो मंत्री को ही होटल से सामान समेत निकाल दिया गया…ऐसे में बिहार में बवाल तो होना ही था…बिहार की सियासत में एक चेहरा है तेज प्रताप यादव…यादवजी का प्रताप ऐसा है कि…इनसे तेज तो उनकी सुर्खियां रहती हैं…राजनीति के अलावा भी कई काम उनके ऐसे हैं कि…खुद चर्चा में आ जाते हैं…लेकिन यूपी के वाराणसी में तेज प्रताप के साथ ऐसा क्या हो गया…कि आधी रात को उनके बाहर निकाल दिया गया…किसी को भनक नहीं थी…कि वाराणसी के एक होटल में तेज प्रताप यादव रुके हैं….लेकिन अचानक ऐसा कुछ हो जाता है सामान समेत तेज प्रताप यादव को बाहर निकाल दिया जाता है…फिर क्या था तेज प्रताप को होटल से निकाले जाने की खबर सुबह होते ही सियासत में आग की तरह फैल गई…यूपी से लेकर बिहार तक एक ही चर्चा है…तेज प्रताप को होटल से आधी रात को क्यों निकाला…ऐसी कौन सी गलती तेज प्रताप से हुई थी…कि रात भी रुकने नहीं दिया गया…तेज प्रताप यादव होटल में दो कमरे बुक किए थे…एक में सुरक्षा गार्ड तो दूसरे कमरे में खुद तेज प्रताप यादव थे…जैसे ही रात के 12 बजे अचानक तेज प्रताप का सारा सामान होटल के बाहर…जिसके बाद यूपी की सियासत में वो हो गया जिसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी…अब जब मामला गर्मा ही गया है तो ये भी साफ होना चाहिए था…कि क्यों…आखिर क्यों निकाला गया तेज प्रताप…जब इसकी पूरी हकीकत की पड़ताल की गई…तो सारा का सारा माजरा सामने आ गया…
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में अरकेडिया नाम के एक होटल से आधी रात को तेज प्रताप को बाहर निकाला गया.. जानकारी के मुताबिक जिसके बाद तेज प्रताप अपने कार से बनारस की सड़कों पर घूमते दिखे…. वहीं दूसरी तरफ होटल संचालन की इस बदसलूकी के खिलाफ तेज प्रताप के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की है…..पुलिस को दी गई शिकायत में ये लिखा गया है कि….अरकेडिया होटल से बिना उन्हें किसी सूचना दिए होटल प्रबन्धक ने उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों का सामान कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया…..इसके अलावा वो तेज प्रताप यादव के कमरे में भी गए और उनका सामान भी निकाला……जिससे तेज प्रताप यादव काफी नाराज हुए….इस मामले में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि… उनके सहायक की ओर से इसकी लिखित शिकायत थाने पर की गई है……. पुलिस इस मामले में होटल प्रबंधक से पूछताछ कर रही है…. इसके अलावा ये भी चेक कराया जा रहा है कि उनकी बुकिंग कब तक की थी. ….इन सभी पहलुओं पर जांच हो रही है. बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी….
बताते चलें कि तेज प्रताप यादव निजी दौरे पर वाराणसी आए हुए थे और रात में घूमने के लिए अस्सी घाट गए थे, लेकिन जब वो वापस होटल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए…क्योंकि सारा का सारा सामान बाहर था….और होटल रुम में ताले लग गए थे…लेकिन इस वाकये के दौरान न तो तेज प्रताप यादव थे..और न ही उनके साथी….लेकिन फिर भी ऐसा किया गया…खबर आ रही है कि…बुकिंग खत्म थी…इसलिए ऐसा किया गया है….