आरिफ और सारस को बिछड़ते देख Akhilesh Yadav को आया भीषण गुस्सा… सीधे पीएम मोदी को ही लपेट लिया !
आरिफ और सारस को बिछड़ते देख… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आया गुस्सा
दोस्ती के सम्मान के लिए अखिलेश ने तेवर दिखाए… निशाना ऐसा साधा… दिल्ली तक पहुंच गया… पीएम मोदी से होने लगे सवाल !
तस्वीर देखिए… किसकी नजर लगी… लगी तो जरूर है… दोस्त रुठा नहीं… दोस्त टूटा नहीं है… लेकिन इस बेमिसाल दोस्ती पर किसी की तो नजर लगी… किसी ने कुछ ऐसा किया… दो दोस्त दो अलग राहों पर चलने के लिए मजबूर हो गए… एक दोस्त को दूसरे दोस्त से जुदा कर दिया गया है… इस जुदाई की तड़प अमेठी के रहने वाले आरिफ को जरूर हो रही होगी… तो इमोशनल अखिलेश भी हो गए… दो दोस्त के जुदा होने की तस्वीर को देख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उदास हो गए… आरिफ –सारस के लिए भावुकता… योगी सरकार के वन विभाग के लिए गुस्सा शब्दों के जरिए बाहर निकल आया… अखिलेश खुद को रोक नहीं पाए…. वन विभाग से सवाल किया… आपने ऐसा किया है… क्या कभी ऐसा भी करेंगे… कभी उनकी ओर भी देखा गया… जो अपने आवास पर दाना खिलाते नजर आए थे… तो ऐसे कौन नेता हैं… जो अपने आवास पर राष्ट्रीय पक्षी को मोर को दाना खिलाते नजर आए… बताएंगे आगे हैं… लेकिन जानिए अखिलेश सारस से कितने अटैच थे…
अमेठी में इंसान और सारस की दोस्ती की चर्चा जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जब होने लगी… तब अखिलेश इस अनोखी दोस्ती की कहानी सुनकर अमेठी दौरे पर आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवक और सारस से मिलने की इच्छा जाहिर की…. जिसके बाद अखिलेश उसके गांव पहुंच गए… अखिलेश यादव ने यहां आरिफ से मुलाकात की और सारस के साथ उसके प्यारे रिश्ते को महसूस किया.. अखिलेश कहने लगे इंसान और सारस पक्षी की दोस्ती के बारे में जानकर मैं खुद को रोक नहीं पाया और उनसे मिलने गांव चला आया…. वाकई में आरिफ और सारस की दोस्ती अपने आप में सबसे अनोखी है…. बाकी लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए…लेकिन आरिफ के पास अब उसका दोस्त नहीं रहेगा… उसे अपने साथ वन विभाग ले गया…. तो अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया…
वन विभाग की टीम यूपी के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलानेवालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है।
अब आप सोच रहे होंगे… राष्ट्रीय पक्षी को दाना कौन से कद्दावर नेता खिला रहे थे… तो जान लीजिए… कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था… एक कविता के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में पीएम मोदी मोर को दाना खिलाते नजर आए… पीएम मोदी का प्रकृति और पक्षियों से प्रेम दिखाते इस वीडियो को लेकर चर्चा होने लगी…उस वक्त खूब सुर्खियां बंटोरी थी… तो क्या अखिलेश का निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है… उनकी कही बातों से तो यही लगता है… उस आरिफ और सारस की दोस्ती के लिए अखिलेश ने निशाना साधा….जिसकी दोस्ती की शुरुआत पिछले साल मार्च महीने में हुई थी… उस समय आरिफ गांव में अपने खेतों की ओर गए हुए थे… और उन्होंने वहां पर सारस पक्षी का घायल अवस्था में देखा… आरिफ को करीब जाने पर पता चला कि सारस का पैरा टूटा हुआ था… इसके बाद, आरिफ ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए सारस को उठाया और अपने घर लेकर आया. घर पर ही सारस की मरहम पट्टी की…अच्छा इलाज मिलने के बाद सारस के घाव भर गए और यहीं से आरिफ और सारस के खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत हुई… अब सारस एक मिनट भी आरिफ के बिना नहीं रहता… आरिफ जहां भी जाता था सारस उसके पीछे चला जाता था… सारस अपना खाना भी आरिफ के साथ ही खाता था… दोनों की दोस्ती जय-वीरु की जैसी हो ग… सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस की दोस्ती को खूब प्यार मिल रहा था… लेकिन आरिफ और सारस की दोस्ती अब एक दूसरे अलग हो गई… इसकेलिए जिम्मेदार कौन है… अपनी राय जरूर दिए… पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें…