क्या सच में यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है…. क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानून व्यवस्था के नाम पर योगी सरकार को घेरते हैं… वो जो जनता के बीच… एक बार नहीं… बल्कि बार बार कहते हैं… यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है…. क्या अखिलेश का वो आधा फंसाना पूरी तरह से हकीकत बन चुकी है… ये सवाल एक अनुमान नहीं है… आंकलन नहीं है…. बल्कि बीजेपी सांसद कौशल किशोर की उस नाराजगी से संबधित है… जो उन्होंने यूपी में अपने ही सरकार… योगी सरकार की अधीन पुलिस पर निशाना साधा है…. कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं…. बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर मलिहाबाद पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है….उन्होंने ट्वीट में लिखा है… कि पुलिस का अवैध वसूली कर पीड़ितों को और पीड़ित करना मुख्य काम बन गया है…. अवगत कराने के बाद भी आला अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान तक नहीं लिया
बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार रघुवंशी के एक ट्वीट का जिक्र किया है…. इस ट्वीट में कृष्ण कुमार रघुवंशी ने एक वीडियो शेयर किया है… रघुवंशी ने ट्वीट में लिखा है कि थाना मलिहाबाद की पुलिस पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है… वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों का व्यवहार पूरी तरह से जनता विरोधी है…. इस उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर जब मैंने थाना प्रभारी मलिहाबाद से बात की तो उनका जवाब बहुत ही बेतुका और व्यवहार बहुत खराब था. संबंधित अधिकारी तत्काल संज्ञान लें अन्यथा मैं स्वयं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठूंगा…. पूरी मलिहाबाद की जनता को लेकर
दरअसल वीडियो में रामादेवी नाम की महिला कह रही हैं कि उनकी बेटी के झगड़े में राम सहाय और संतोष नाम के शख्स ने उन्हें मारा…. जब वो मलिहाबाद थाने की कसमंडी पुलिस चौकी पर गईं तो वहां चौकी प्रभारी दरोगा सर्वेश शुक्ला ने उन्हें धमकाया कि किसी के पास जाओ, कोई कार्रवाई नहीं होगी. अगर सांसद के पास गई तो उलटा तुम्हारे ऊपर केस लगा देंगे…. अब ये सारी बाते आपके सामने… सारे आरोप आपके सामने हैं…. ऐसे फिर वही सवाल क्या यूपी में वाकई कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है