गाज़ियाबाद: अयोध्या पर आने वाले फैसले के मद्देनजर गाजियाबाद में आज ज़िले की सभी देशी-विदेशी वाइन शॉप को बंद रखने का फैसला लिया गया है। शराब की समस्त दुकाने बंद रखने का जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आदेश दिया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या के संबंध में आने वाले निर्णय के बाद ज़िले में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। काबिलेगौर हैं कि जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा इस दृष्टि से विभिन्न कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जा रही हैं जिससे शांति बहाल रहे। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज आने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।