जेल में बंद यूपी के टॉप टेन माफिया खौफनाक इरादो को
तोड़ने के लिए बन गया प्लान, दहशत में माफिया और उनके गुर्गे
टॉप टेन माफिया के दिलो दिमाग में खौफ समाया… अब ऐसा नहीं कर पाएंगे… क्योंकि योगी देख रहे होंगे
कौन है जेल में बंद टॉप टेन बाहुबली… जिनकी हेकड़ी अब टूटने वाली है !

यूपी के टॉप टेन अपराधी जेल में कैद है… लेकिन जेल से अबतक जरायम की दुनिया के अपने साम्राज्य को चलाते रहे हैं… लेकिन अब ये सब नहीं होने वाला है… अंडरवर्ल्ड में इन टॉप टेन बाहुबलियों पर सीएम का बढ़ता शिकंजा को लेकर खूब चर्चा है… सब सोच रहे हैं… अब अपने गैंग का क्या होगा… भाई की भाईगिरी नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो एक बड़ी पहल कर दी है… अब क्या होगा… अब उनके भाई की हर एक्टिविटि तो चुटकियों में सीएम योगी जान जाएंगे… जान जाएंगे… तो फिर जेल में बैठे किसी की जान लेने की हिम्मत नहीं होगी… धमकी नहीं दे पाएंगे… रंगबाजी नहीं कर पाएंगे…. क्योंकि योगी सब देख रहे होंगे…


सीएम योगी के एक पल में जान लेंगे जेल में बंद टॉप टेन माफियाओं के दिमाग क्या चल रहा है… चाय पी रहे हैं… या खाना खा रहे हैं… वो क्या खा रहे हैं… उनके खाने में क्या है…उनके आस पास कौन है… कब किससे बात कर रहे हैं….किस तरह की बात कर रहे हैं… कब सो रहे हैं… कब सोकर उठ रहे हैं… कब उनसे कौन मिलने के लिए आता है… उनसे क्या बात होती है… क्योंकि सभी टॉप टेन बाहुबली सीएम योगी की 24 घंटे निगरानी में रहेंगे… तो यूपी के टॉप टेन बाहुबली और माफिया कौन है… जिसको सीएम योगी किसी भी तरह से खुली छूट नहीं देना चाहते हैं… हम बताएंगे…. पहले जान लीजिए वो फैसला कौन सा है… जिसकी चर्चा जरायम की दुनिया में खूब हो रही है…


दरअसल मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत की जेल में मुलाकात का मामला सामने था… उसके बाद योगी सरकार ने जेलों में बंद टॉप 10 माफिया और अपराधियों की लिस्ट तलब कर ली… इन सभी की जेल मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी की जाएगी… इसके लिए सभी जेल अधीक्षकों को आदेश दिया है…कि जेलों में बंद टॉप टेन अपराधियों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध करवाएं… उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था को और मजबूत करने और मुख्यालय स्तर पर निगरानी तंत्र को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं…


अब यूपी की 30 जेलों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और पहले से मौजूद कैमरों को अपग्रेड करने का कार्य शुरू हो चुका है…दरअसल चित्रकूट जेल में निकहत की अब्बास से मुलाकात के मामले में दोषी पाए गए अफसरों ने आला अधिकारियों को बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उन्होंने दबाव और डर के चलते मुलाकातें करवाई थीं… इस पर सीएम योगी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जेल अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो, उन पर दबाव बनाया जा रहा हो या धमकी दी गई हो, तो इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को उपलब्ध करवाएं… घटना होने के बाद इस प्रकार की बातों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा …इस प्रकार की घटनाओं से जेल विभाग में किए जा रहे सकारात्मक और अच्छे काम भी कहीं ना कहीं प्रभावित हो जाते हैं…तो इसलिए सीएम योगी टॉप टेन 10 माफियाओं पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने के आदेश दिए… जिसपर पुलिस मुख्यालय और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ निगरानी रखेंगे… अब जान लीजिए वो टॉप टेन माफिया कौन है… जिसपर चौबिसों घंटे निगरानी रहेगी…

  1. मुख्तार अंसारी- बांदा जेल
  2. अब्बास अंसारी- कासगंज जेल
  3. सुंदर भाटी – सोनभद्र जेल
  4. खान मुबारक- हरदोई जेल
  5. सुभाष ठाकुर- फतेहगढ़ जेल
  6. संजीव जीवा माहेश्वरी- मैनपुरी जेल
  7. बबलू श्रीवास्तव- बरेली जेल
  8. विजय मिश्रा- आगरा जेल
  9. अतीफ रजा- प्रयागराज जेल
  10. योगेश भदौड़ा- सिद्धार्थनगर जेल

यानी साफ है… अब उतना फुदक नहीं पाएंगे… बाहुबली का बाहुबल को तोड़ने के लिए सीएम योगी पुलिस उनपर 24 घंटे नजर रखेगी… उनकी हर एक्टिविटी सीसीटीवी में कैद होगी… पहले वो जैसा करते आए हैं… अब वैसा तो नहीं कर पाएंगे…