गर्मी के मौसम में घर से निकले नेपाली बाबा का चैलेंज ! धीरेंद्र शास्त्री से ज्यादा बड़ा काम करने की तैयारी
हिंदू राष्ट्र के लिए बाबा की ललकार…महायज्ञ से करेंगे जय-जयकार !
एक और बाबा दिखाएंगे अपना चमत्कार…हिंदू राष्ट्र की मांग हर बार
धीरेंद्र शास्त्री के बाद नए बाबा का चैलेंज…कर देते हैं पूरा गेम चेंज !
बाबा की कहानी अब बाबा की जुबानी…बड़े मिशन को क्यों ठानी?
पहले बागेश्वर धाम सरकार के मालिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री….फिर कानपुर के करौली बाबा संतोष भदौरिया की फिल्मी दरबार…अब बुंदेलखंड में एक नए बाबा नया कीर्तिमान लिखने निकले हैं.,.,.मार्केट में नए बाबा की खूब चर्चा है…अभी तक धीरेंद्र शास्त्री अभियान के तहत हिंदु ऱाष्ट्र की मांग पर अड़े थे…लेकिन अब ये बाबा जो आएं हैं इनकी पूरी दुनिया ही दिवानी होने वाली है…क्योंकि बाबा की प्लानिंग तो पहले से रही होगी…लेकिन उसको सामने लाने का मौका नहीं मिला…जब बाबा ने देखा कि..आज तक शेयर मार्केट में अगर उछाल मारना है तो कुछ बड़ा करना होगा…अब भला बाबागिरी करने वाला कोई भी हो वो पीछे कैसे रह सकता है…बाबा ने भी यही किया…और कर दिया इतना बड़ा काम की पूरा देश सोच रहा है…न ही धीरेंद्र शास्त्री की तरह ऐलान करेंगे…और न ही बाबा करौली की तरह किसी भी धुन की म्यूजियम लगाएंगे…बल्कि बाबा करौली अब साक्षात बड़ा गेम करने वाले हैं….क्योंकि वो ऐलान पर विश्वास नहीं रखते…लंबे समय से भारत के साधु संतों की मांगें आ रही हैं कि…देश को हिंदु ऱाष्ट्र बनाया जाए…ये कोई पहली दफा नहीं था…इससे पहले भी साधु संतों ने मांगे की हैं…लेकिन बुंदेलखंड के जिस बाबा की तस्वीर आप देख रहे हैं उनकी कहानी थोड़ी अलग है…बाबा हैं तो भारत में ही…लेकिन नाम इनका जो है वो दूसरे देश से मैच खाता है…अब जिस बाबा का नाम ही दूसरे देश से हो…वो कुछ बड़ा करने की हिम्मत तो रखता ही होगा…क्योंकि जिस देश में है वो भी हिंदुओं का देश कहा जाता है…और जिस देश के नाम से अपना नाम रखा है.,.वहां से भारत का पुराना रिश्ता है….मतलब आप समझ गए होंगे कि…हम किस देश की बात कर रहे हैं…इसकी शुरुआत होगी सागर जिले से…जहां से हिंदु ऱाष्ट्र बनाने की बाढ़ आनी शुरू होगी….क्योंकि बाबा का ऐलान ही कुछ ऐसा है कि जो भी सुन रहा है हैरत में है….तो चलिए बतात हैं कि पूरा माजरा क्या है….
दरअसल सागर जिला मध्य प्रदेश में आता है…और मध्य प्रदेश से ही कई बाबा निकल चुके हैं…जो हिंदु ऱाष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं…जिनसे सबसे ज्यादा चर्चा बागेश्वर धाम सरकार की है…अब बागेश्वर धाम सरकार के बाद मध्य प्रदेश से ही एक बाबा चर्चा में हैं…जिनका नाम है नेपाली बाबा…भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का रिश्ता कहा जाता है…लेकिन मध्य प्रदेश में तो नेपाली बाबा ही हिंदु ऱाष्ट्र बनाने के लिए महायज्ञ करने जा रहे हैं….नेपाली बाबा न तो अपील करेंगे और न ही किसी अभियान को चलाएंगे.,.,.बल्कि भारत हिंदु ऱाष्ट्र बने इसके लिए नेपाली बाबा महायज्ञ करेंगे…नेपाली बाबा ने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि….हम हिंदू शेर हैं….शेर का गीदड़ क्या कर सकता है…. हमे खुदको कमजोर नहीं समझना चाहिए….मुसलमान भी हिंदू ही हैं, हमारा देश आदि काल से आर्य देश है…. जब मुगल शासन में कुछ नहीं हुआ तो अब क्या होगा…
अब अपने बयान को चरितार्थ करने के लिए नेपाली बाबा ने बड़े यज्ञ का आयोजन किया है…क्योंकि सागर में इन दिनों माहौल भक्तिमय है….महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं….एक महीने से हजारों लोग इस महा आयोजन की तैयारी में जुटे हैं….150 एकड़ की जमीन पर पूरा सेट तैयार किया गया है…..महायज्ञ के लिए सैकड़ों में संख्या में टेंट लगाए गए हैं…. संत-महात्माओं के रहने ठहरने के लिए घांस-फूस की कुटियों का निर्माण किया जा रहा है…जहां से हिंदू ऱाष्ट्र का शंखनाद किया जाएगा…और इसिलिए ये पूरा कार्यक्रम 24 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई को खत्म होगा….