गोरखपुर में अखिलेश से मिली काजल… निकाय चुनाव को लेकर दिया फीडबैक
काजल ने अखिलेश से साझा किया…. निकाय चुनाव की लड़ाई में क्या हुआ… उसका सीक्रेट
अखिलेश ने काजल फीडबैक लेकर… 2024 को लेकर गोरखपुर के आसपास के इलाकों के लिए बना लिया प्लान !


निकाय चुनाव में गोरखपुर से मेयर पद की लड़ाई में भले ही काजल निषाद को हार मिली है…. लेकिन काजल इस हार को कबूल करने के मूड में नहीं है…. इस लड़ाई में काजल निषाद को सियासत में सपा के लिए बेहद फायदेमंद प्लान का एहसास हो गया है… उस सियासी रहस्य का आभास जैसे ही काजल निषाद को हुआ… उन्होंने मन बना लिया… इसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से साझा करेंगी… तो काजल निषाद का वो सीक्रेट क्या है… जिसे वो सबसे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताना चाहती थी… वो चाहती थी अखिलेश जब गोरखपुर आएंगे तो इस बारे में वो अखिलेश से बात करेंगी… और उस सीक्रेट से वाकिफ कराएंगी… जो सियासी गलियारे में काजल निषाद के उस सीक्रेट प्लान के बारे में चर्चा हो रही है… उसके बारे में जानना है तो इस रिपोर्ट को आखिर तक जरूर देखिए
दरअसल निकाय चुनाव में मिली हार को लेकर काजल निषाद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया और कहा कि, वो कैसे मान ले कि वो खरीदे हुए नहीं हैं…. वो कैसे मान ले कि शुरू से जो काउंटिंग चल रही थी, वो उनके मुताबिक नहीं चल रही थी… वो दोबारा जनता का प्यार हासिल करेंगी… लेकिन ये जनता ने नहीं, सरकार ने तीन-पांच किया है…. सरकार का तीन-पांच उन्हें कतई मंजूर नहीं है… उसके लिए वो लड़ाई लडेंगी…. कोर्ट जाएंगी…. उनके पास सारे प्रूफ हैं, सारे पेपर हैं जिसमें तीन पांच किया गया है… किस राउंड में कितने बजे गड़बड़ी हुई है, सब है उनके पास है… वो प्रूफ लेकर कोर्ट जाएंगी…
काजल निषाद ने इसके बाद कहा कि बैठक में वो अखिलेश यादव के सामने कुछ सीक्रेट रखेंगी… काजल निषाद ने वो सीक्रेट रखा भी… सियासी गलियारे में चर्चा है… काजल निषाद ने अखिलेश को विश्वास दिलाने की कोशिश की… निकाय चुनाव में निषाद समाज ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है… ये इशारा है… 2024 में गोरखपुर आसपास में निषाद समाज का वोट किधर जाएगा… कहा तो ये भी जा रहा है… काजल निषाद ने अखिलेश से कहा है… कि उन्हें गोरखपुर में प्रमोट किया है… एक चर्चा और है… कहा जा रहा है… काजल निषाद ने अखिलेश से 2024 की लड़ाई में उस जगह से टिकट मांगी है… जहां से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद चुनाव लड़ेंगे… ऐसी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि संजय निषाद ने एक बयान दिया… काजल निषाद को निषाद समाज से बाहरी बताया… संजय निषाद साफ कह रहे हैं… जो निषाद समाज में जन्म लेगा… वहीं निषाद समाज का होगा… अब काजल निषाद, संजय निषाद की चाल को भांप चुकी है… मानकर चल रही है… निषाद समाज का पूरा वोट सपा की ओर गया है… यहीं बात जो सीक्रेट है… काजल निषाद ने अखिलेश को बताया… सियासी गलियारे में चर्चा है… काजल निषाद 2024 में गोरखपुर से सपा की ओर से सांसद पद की उम्मीदवार हो सकती है….