ramgopal yadav

दिल्ली (UP News): राज्यसभा में सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर अपनी बात रखी…. इस दौरान उन्होंने इसरो के सामने ऐसी मांग रख दी, जिसे सुनकर सदन में मौजूद सब लोग हंसने लगे और ठहाके लगने लगे…. वो क्या मांग है… उस पर आए… लेकिन उससे जानिए रामगोपाल यादव कैसे हो गए रामगोपाल वर्मा… ऐसी क्या बात हो गई… रामगोपाल के सरनेम में वर्मा जुट गया…

हाइलाइट्स

  • जब रामगोपाल यादव बन गए रामगोपाल ‘वर्मा’… पूरा सदन क्यों मारने लगा ठहाका ?
  • रामगोपाल ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर वैज्ञानिकों को दी बधाई… पीएम मोदी के बदले सरकार के एक मंत्री को कहा शुक्रिया तो क्या हुआ ?
  • मोदी के सिपहसालारों को रामगोपाल की नसीहत… पीएम मोदी की छवि चमकाने के लिए क्या दी नसीहत ?
  • चंद्रमा की ‘बदसूरत’ तस्वीरों को ना दिखाने की मांग… रामगोपाल ने इसरो से क्यों की अपील ?


तो ऐसा जानबुझकर नहीं हुआ… उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनगड़ से गलती से ऐसा हो गया… दरअसल स्पीकर ने रामगोपाल यादव को बहस में हिस्सा लेने के लिए पुकारा… इसी दौरान रामगोपाल यादव के रामगोपाल वर्मा कह दिया… सपा सांसद ने हंसते हुए एतराज जताया… पूरा सदन ठहाका मारने लगा… हालांकि बाद में स्पीकर ने सॉरी कहते हुए उनका नाम सही करके रामगोपाल यादव पुकारा… बहरहाल रामगोपाल यादव ने बहस के कारवां को आगे बढ़ाया… चंद्रयान की लैंडिंग के लिए वैज्ञानिकों को बधाई… फिर साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री जितेंद्र सिंह जब बधाई तो स्पीकर ऑबजेक्शन किया… फिर उसपर रामगोपाल ने जो जवाब दिया… वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

रामगोपाल यादव कह रहे हैं… बड़े वटवृक्ष के नीचे वृक्षों की तारीफ होनी चाहिए… इसी दौरान स्पीकर और सपा सांसद के बीच संवाद होता है… उधर बीजेपी के सांसद शोर मचाने लगते हैं… तो उस पर रामगोपाल यादव ने जो जवाब दिया… वो एक तरह से बीजेपी सांसदों से लेकर नेताओं को नसीहत है… एक तरह से संदेश है… एक तरह से आरोप है… कि आपकी वजह से पीएम मोदी की फजीहत हो रही है…


तो आपने सुना उन्होंने बीजेपी के सांसदों को पीएम मोदी की छवि चमकाने के लिए क्या नसीहत दी…अब रामगोपाल यादव की उस बात पर जिसमे उन्होंने इसरो एक ऐसी अपील की… जिसकी चर्चा हो रही है… दरअसल राज्यसभा में ‘भारत की गौरवशाली अंतरिक्ष यात्रा चंद्रयान-3’ की सफल सॉफ्ट लैंडिंग विषय पर चर्चा हुई… इस पर अपनी बात रखते हुए राम गोपाल ने कहा कि हमें चांद की बदसूरत तस्वीरें अच्छी नहीं लगती, इन तस्वीरों को इसरो अपनी स्टडी के लिए ही रखे उन्हें जारी न करें…. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा,


अनंत काल से हम लोग चंद्रमा को खूबसूरत मानते रहे हैं… हम अपने वैज्ञानिकों से कहेंगे कि चंद्रमा की बदसूरत तस्वीरें मत भेजिए, रिसर्च करते रहिए…ऐसी फोटो उनके मन को लग जाती है… इन फोटो को अपने पास स्टडी के लिख रखे उन्हें जारी न करें


ये सुनकर पूरा सदन हंस पड़ा, यहां तक कि सभापति जगदीप धनखड़ भी अपनी हंसी नहीं रोक सके और वो भी खिलखिलाकर हंस दिए… सपा सांसद ने इस दौरान हिन्दी के प्रसिद्ध कवि केशव के दोहे का जिक्र करते हुए अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि ‘केसव केसन अस करि ज्यों अरि हूं न कराय, चंद्रबदन मृगलोचनी बाबा बाबा कहि कहि जाय…इसके बाद उन्होंने इसका अर्थ बताते हुए कहा कि इस दोहे में प्रसिद्ध कवि केशव अपने सफेद बालों को कोसते हुए कहते हैं कि उनके सफेद बालों की वजह से चंद्रमा के समान मुख वाली और हिरन के समान आंखों वाली लड़कियां उन्हें बाबा कहकर संबोधित करने लगी हैं…