लॉस एंजेलिस, 2 मार्च (आईएएनएस)। पॉप सुपरस्टार केटी पेरी का कहना है कि वह गायिका टेलर स्विफ्ट के बहुत ज्यादा करीब नहीं हैं।

स्टेलर मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में पेरी ने उन अटकलों के बारे में खुलकर बात की, जो उनके और पॉप स्टार स्विफ्ट को लेकर चल रही थीं।

दोनों गायिकाओं के रिश्ते को लेकर सालों से चर्चा चली आ रही है, वहीं अब पेरी का कहना है कि वह उनके ज्यादा करीब नहीं हैं।

केटी पेरी ने कहा, हम एक-दूसरे के बहुत ज्यादा करीब नहीं हैं, क्योंकि हम दोनों अपने काम में व्यस्त रहते हैं, लेकिन हम-एक दूसरे को मैसेज बहुत करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मैं उनके डॉक्यूमेंट्री (मिस अमेरिकाना) से काफी प्रभावित हुई, क्योंकि मैंने उसमें काफी संवेदना देखी।

–आईएएनएस