तुलसी बाबा के लिए Raja Bhaiya ने Akhilesh और Swami Prasad Maurya को सुना दी खरी-खरी।
तुलसी बाबा के लिए Raja Bhaiya ने Akhilesh और Swami Prasad Maurya को सुना दी खरी-खरी।

सौ बात की एक बात कुंडा के राजा राजा भैया ने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा है… स्वामी प्रसाद मौर्य सुनेंगे तो यही कहें कहेंगे… इस बात से तो हम भी एग्री करते हैं… इस तर्क के आगे अपना तर्क तो निराधार सा हो गया है… जो तर्क हमने दिया है… उससे आगे होकर राजा भैया का तर्क हिट साबित हो रहा है… हर स्थितियों में वो फिट हो रहा है… राजा भैया ने स्वामी की सियासत की रणनीति को जोड़ का झटका अपने ताजा बयान से धीरे से दिया हैं…. लेकिन दिया है… ऐसा स्वामी प्रसाद मौर्य के हर तर्क पर भारी सा दिखता है… रामचरितमानस की कुछ चौपाईयों पर स्वामी प्रसाद ने आपत्ति जताई थी… इन चौपाईयों को रखकर पिछड़ो दलितों के अपमान की बात कहने लगे… स्वामी ने सबको ललकारा… और आखिर में पीएम मोदी को भी अपने चक्रव्यूह फंसाने का रास्ता अख्तियार किया…. लेकिन बड़े दिनों के बाद रामचरितमानस विवाद में राजा भैया ने एंट्री श्रीराम की भक्ति में डूबते हुए मारी…. तो उनका जवाब स्वामी प्रसाद की राजनीति पर हावी सा दिखता है…
राजा भैया ने किसी का नाम नहीं लिया… ना तो स्वामी प्रसाद मौर्य का… और ना ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का… उन्होंने नाम लिया तो सिर्फ रामचरितमानस का… बाबा तुलसीदास का और श्रीराम का… वो तुलसी बाबा का जिक्र करते गए… भगवान राम का नाम लेते गए… उनपर बस कहते गए…. और निशाने पर स्वामी की राजनीति के साथ अखिलेश की राजनीति भी आ गई…राजा भैया ने ऐसा कुछ कहा जिसका जवाब ना तो स्वामी दे पाएंगे… ना ही अखिलेश यादव… अखिलेश ये बात अक्सर कहते हैं… कि उन्होंने श्रीराम अपमान नहीं किया… उनकी आस्था श्रीराम पर अपार है… बस आपत्ति है… तो रामचरितमानस की उन चौपाईयों पर जिसमें पिछड़ों दलितों का अपमान और जिसे तुलसी बाबा ने रामचरित मानस में जगह दी है… अब स्वामी और अखिलेश के इसी बयान पर… राजा भैया ने अपना जवाब दिया है… आप भी जरा सुनिए…

राजा भैया साफ कह रहे हैं… भक्त की भक्ति पर सवाल उठाने वालों… उन्हें घेरने वालों…. उनके खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ सीधा भगवान हो जाते हैं… भगवान अपने भक्त की भक्ति को तिरस्कृत करने वालों को छोड़ते नहीं… किसी भी कीमत पर माफ नहीं करते हैं… जाहिर सी बात है… राजा भैया स्वामी, अखिलेश समेत उन सबको चेतावनी दे रहे हैं… श्रीराम के भक्त तुलसीबाबा पर सवाल उठाने वाले अब तैयार रहिएगा… वैसे आपको बता दें कि कुन्डा में बाबागंज के भद्रकाली पीठ में आचार्य अतुल की श्री राम कथा मे छठवें दिन जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पहुंचे..जहां उन्होंने रामकथा मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल रामचरितमानस का विरोध हो रहा है… हिंदू समाज से आह्वान किया कि वो तार्किक ढंग से रामचरितमानस का विरोध करने वालों का विरोध करें…