नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार व मंगलवार को हुई हिंसा में करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। एक अनुमान में पता चला है कि हिंसा के दौरान केवल दिल्ली फायर सर्विस को ही करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है। इस हिंसा में दिल्ली फायर सर्विस के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, हालांकि अभी नुकसान का सही आंकलन नहीं हुआ है। फिर भी दंगों में हमारा एक फायर टेंडर पूरी तरह नष्ट हो गया, जिसकी कीमत 40 लाख थी। इसके अलावा हमारे चार से पांच वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उन्होंने कहा, बुधवार को दिल्ली फायर कंट्रोल रूम में 19 फोन कॉल आई थीं। इनमें भी छोटी-मोटी घटनाएं ही थीं। दरअसल लोग जरा सी पुरानी आग को देखकर भी घबरा रहे थे। घबराए लोग मौके पर तुरंत दमकल को सूचित करने में लगे थे। अब इलाके में हालात सामान्य होते जा रहे हैं। हालांकि एहतियातन हमने कई स्थानों पर (हिंसा प्रभावित क्षेत्र) अभी भी फायर टेंडर आपात स्थिति में मदद के लिए मौजूद रखे हैं।
–आईएएनएस