पटना, 17 मई (आईएएनएस)। बिहार में प्रवासी मजदूरों को लेकर सियासत के गलियारे में जारी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को स्पष्ट कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे सभी प्रवासी मजदूरों को बिहार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है।

नीतीश ने फंसे मजदूरों को धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने के इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जाएगा। वे परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें़। सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रही है।

मुख्यमंत्री प्रतिदिन कोरोना संक्रमण को रोकने और राहत को लेकर चलाए जा रहे उपायों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है।

–आईएएनएस