लखनऊः यूपी पावर कॉर्पोरेशन (यूपीपीसीएल) में कर्मचारियों के भविष्य निधि के निवेश में भ्रष्टाचार के आरोप में कॉर्पोरेशन के पूर्व निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी और इम्पलाइज ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था……जिसके बाद दोनों को सिविल जज जूनियर डिवीजन के कोर्ट में पेश किया गया… वहीं EOW दोनों आरोपियों कि कस्टडी रिंमांड मांग सकती है

https://www.youtube.com/watch?v=XVJ8zSg3sgU