नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। गायक-गीतकार प्रतीक कुहड़ ने अपने गाने कसूर का एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसकों की प्रस्तुतियां शामिल हैं।
2017 में उन्होंने यह गीत लिखा था और अक्सर लाइव शो में वे इसे परफॉर्म करते हैं।
इस वीडियो को लेकर प्रतीक ने आईएएनएस को बताया, मेरी मेलिंग सूची में मेरे लगभग 15 हजार ईमेल सब्सक्राइबर हैं। ये सभी मेरे प्रशंसक हैं। मैंने उन्हें एक ईमेल भेजा और उनसे पूछा कि क्या वे किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं (उन्हें नहीं पता था कि यह म्यूजिक वीडियो का प्रोजेक्ट है) और उनमें से कई ने सकारात्मक उत्तर दिया। तब हमने उन्हें प्रश्नों और संकेतों का एक बंच भेजा और उनसे फोन के कैमरे पर नेचुरल तरीके से प्रतिक्रिया देने और उसका वीडियो बनाकर हमें वापस भेजने के लिए कहा। हमें करीब 400 वीडियो वापस मिले। फिर जुगाड़ मोशन पिक्च र्स ने संगीत वीडियो बनाने के लिए इनका उपयोग किया।
कसूर अब स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
प्रतीक ने कई हिट गाने दिए हैं, जिसमें कोल्ड/मेस भी शामिल है। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2019 के 35 पसंदीदा गीतों की सूची में शामिल किया है।
–आईएएनएस