इस्लामाबाद, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक दिन की विदेश यात्रा पर सोमवार को बहरीन जाएंगे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बहरीन के सुल्तान हमद बिन ईसा अल खलीफा के निमंत्रण पर देश के राष्ट्रीय दिवस में अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए इमरान वहां का दौरा करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा, जिसमें कैबिनेट के सदस्य और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।

बयान के अनुसार, अगस्त 2018 में प्रधानमंत्री कार्यालय का पदभार संभालने के बाद से यह इमरान का पहला बहरीन का दौरा है। यात्रा के दौरान इमरान खान और सुल्तान हमद की आमने-सामने की एक बैठक भी होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री बहरीन क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे।

–आईएएनएस