- बीजेपी के सुरेंद्र के निशाने पर आए ओवैसी
- ओवैसी को सुरेंद्र ने बताया विदेशी आक्रांता
- बाबर का एक मात्र वंशज बताकर माहौल को किया गर्म
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम के फैसले से असंतुष्ट क्या हुआ… गुस्से की आग में क्या जलने लगे…. अपनी राय क्या दुनिया के सामने रखने लगे…. तर्क-वितर्क क्या करने लगे… सियासत के गर्म माहौल को गर्म क्या बनाने लगे…. बलिया के बैरिया से बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह, ओवैसी को अपनी जुबां से घेरने के लिए तैयार हो गए…. सुरेंद्र ने ओवैसी को विदेशी आक्रांता, बाबर का एकमात्र वंशज की उपमा से नवाज दिया…. कह दिया ओवैसी जैसे लोगों को भारत के संविधान पर भरोसा नहीं है… ऐसे लोगों को राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कर जेल भेज देना चाहिए
सुरेंद्र बस बोलते गए… कहते गए…. राजनीतिक संस्कार ग्रहण करने के लिए ओवैसी, मोदी से ट्यूशन पढ़ लें… विधायक के बोल यहीं नही रुके कह डाला कि जिस दिन हिन्दू मस्जिद में जाकर दुआ करने लगेगा… और मुसलमान हनुमान के मंदिर में जाकर हनुमान जी का जय बोलने लगे… उस दिन भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन जायेगा… और भी बहुत कुछ बोला… जो नहीं बोलना चाहिए था… वही सुरेंद्र ने अपनी सीमाओं को तोड़कर बोल दिया… अपनी जुबान से भारतीय संविधान के मूल पर चोट कर दिया…. दशकों से धर्मनिरपेक्षता की राह पर चलने वाले धर्मनिरपेक्ष भारत की भावना पर अपनी जुबां से जहर उगला तो अब क्या कहेंगे…. क्या यूं ऐसे ही किसी भी मुद्दे, फिर चाहे वो संवेदनशील ही क्यों ना हो, जनप्रतिनिधि को बोल देना चाहिए