मनीला, 2 मार्च (आईएएनएस)। फिलीपींस की राजधानी मनीला के सैन जुआन शहर के शॉपिंग मॉल में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। फिलीपींस सरकार के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति को गोली भी मारी गई है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सैन जुआन शहर के मेयर फ्रेंसिस जमोरा ने कहा कि वी-मॉल के एक पूर्व सुरक्षा गार्ड ने स्प्रॉउलिंग शॉपिंग सेंटर में 30 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है।

जमोरा ने कहा, हम बंधक बनाने व्यक्ति से बात कर रहे हैं।

आगे जमोरा ने बताया कि बंदूकधारी ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया है।

शुरूआती खबरों के मुताबिक हमला सुबह करीब 10 बजे हुआ और उसके बाद भी जारी था। घटना के बाद मॉल को सील कर दिया गया।

–आईएएनएस