मुस्लिम पहले हिंदू थे या मुसलमान…संजय निषाद ने लहराई सियासी तलवार !
बीजेपी के अभियान के बीच संजय का दांव…क्या बीजेपी से होने वाला है मनमुटाव ?
बीजेपी मुसलमानों को लुभाने में जुटी…संजय निषाद ने बताया तलवार की त्रुटी !


एक तरफ 2024 के चुनाव की बिसात बिछाई जा रही है…तो दूसरी तरफ योगी के मंत्री ने मुसलमानों कोे लेकर बड़ा दावा कर दिया…मुस्लिम-हिंदू की सिय़ासी लड़ाई तो देश भर में पहले से है…लेकिन अब मंत्री जी ने जो भविष्यवाणी की है…उससे सियासत गर्म है…योगी सरकार में किसी मंत्री का दावा पहली बार है..जब मुसलमानों को लेकर कोई इतना बड़ा दावा किया हो…हम बात कर रहे हैं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की…जो निषाद पार्टी के अध्यक्ष और बीजेपी के सहयोगी गठबंधन है…अब बीजेपी से जुड़े हैं तो असर तो होगा कि…लिहाजा बिना देर किए मंत्री जी ने मुसलमानों को लेकर बड़ी बात कह दी….पहले मुसलमान क्या था…या प्रदेश में सबसे गरीब कौन है…ये सारें आंकड़े अगर आपको जानने हैं तो…किसी रिपोर्टस को पढ़ने की जरुरत नहीं है..बल्कि आप हमारे साथ बने रहिए…हम आपको मंत्री जी के बयान को भी बताएंगे और उनके बयान के मतलब सियासी हैं या नहीं…इसका भी खुलासा करेंगे…आपको याद होगा…कि बीजेपी आज कल अपनी रणनीति में चेंजिंग लाई है…और मुस्लिमों को जोड़ने की कवायद में है…खासतौर पर पसमांदा मुसलमानों को लेकर बीजेपी की खासा रणनीति है…इसी रणनीति के तहत बीजेपी आगामी चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में है…लेकिन उससे पहले बीजेपी से गठबंधन में चल रहे संजय निषाद भी अब अपनी पार्टी में मुस्लिमों को जोड़ने की प्लानिंग बना रहे हैं….कहीं न कहीं इशारा है कि…बीजेपी जिधर जाना चाहती है…उधर संजय निषाद अपने तरीके से अड़ंगा लगाना चाहते हैं….शायद इसिलिए संजय निषाद ने् अपने बयान में हैरान करने् वाले शब्दों का इस्तेमाल किया है…तो चलिए सबसे पहले संजय निषाद के बयान से आपको रूबरू कराते हैं…फिर बताते हैं कि..पूरा का पूरा माजरा क्या है….

दरअसल संजय निषाद योगी सरकार में मत्स्य मंत्री हैं…जो इटावा में एक कार्यक्रम में पहुंचे के…इस दौरान मीडिया के सवालों का बारिकी से जवाब दिया….इस बीच मुसलमानों को लेकर सवाल आया तो सबसे बड़ा बयान दे दिया…संजय निषाद ने कहा कि….मुसलमान एससी, एसटी से भी ज्यादा गरीब हो गए हैं…..हम बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं को लागू कर रहे हैं…..वे भी हमारे लोग हैं…उन्हें तलवार की नोंक पर धर्मांतरित किया गया….हमारी पार्टी से मुसलमान जुड़ रहे हैं…..वो भी सब अपने हैं…..वह तो तलवार की बदौलत बदले गए थे…. तलवार गर्दन पर रख दी और बदल दिया….तोप रख दी और धर्म बदल दिया…. हम लोग सिर्फ विचारधारा रखकर लोगों को सेवा दे रहे हैं….

संजय निषाद के इस बयान के बाद से .यूपी की सियासत हाई है….क्योंकि इस बयान में मंत्री जी ने तलवार का जिक्र किया है…और कहा है कि..वो तलवार के बल पर बदले गए…अब इस बयान के सियासी मायने तो यहीं है…कि संजय निषाद साफ साफ कह रहें कि..पहले मुसलमान हिंदू थे…यही नहीं संजय निषाद के बयान का मतलब ये भी निकल रहा है कि…अब सबसे ज्यादा गरीब मुसलमान हैं…बाकी कोई नहीं है…फिलहाल चाहे जो कहे…लेकिन ये बयान ऐसे वक्त में दिया गया है जब बीजेपी प्रदेश भर में महाजनसंपर्क कर रही है….और आगे लोकसभा का चुनाव भी है…ऐसे में इस बयान के तो कई सियासी मायने निकलेंगे ही….हालांकि अगर यूपी की बात करें तो इस प्रदेश में तो राजनीति के लिए तमाम मुद्दे गर्म रहते हैं….संजय निषाद का मुसलमानों को लेकर ये बयान कोई नहीं है…और राजनीतिक बयानबाजी है ये भी छिपा नहीं है….ऐसे में हालातों को देखकर मौके पर ये चौका मारने की कहानी है…फिलहाल संजय निषाद का ये बयान कहीं न कहीं बीजेपी को भी मुश्किलों में डालेगा…क्योंकि एक तरफ बीजेपी का पसमांदा मुसमलानों पर नजर और दूसरी तरफ संजय निषाद की तलवार…