उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस एक से बढ़कर एक कारनामे करती है,अब तक तो रेत कमाई का जरिया हुआ करती थी पर अब पुलिस रेत को रिश्वत में भी लेने लगी है,वो भी सत्ता सभासद से।वही मामले की शिकायत एसपी से होने पर पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।
मामला पीलीभीत की शहर कोतवाली का है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देश नगर मोहल्ले के निवासी कुछ लोग शादी से वापस लौट रहे थे तभी गत पर निकले कोतवाल 3 लोगों को मौका ए वारदात से उठा कर थाने ले आए और हवालात में बंद कर दिया वहीं परिजनों ने अपनी पैरवी के लिए स्थानीय सभासद से संपर्क साधा तो सभासद अपने वार्ड के लोगों की मदद करने के उद्देश्य से थाने जा पहुंचे आरोप है थाने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सभासद जगन्नाथ उर्फ प्यारे से शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने पकड़े गए लोगों को छोड़ने के नाम पर 15 कुंटल रेत मांगी, जिसके बाद सभासद ने खुद को लाचार महसूस किया वार्ड के लोगों की मदद करनी थी इसलिए सभासद ने मजबूरन थाने में 15 कुंटल रेत बतौर रिश्वत पहुंचा दी पर चालाक सभासद ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बना लिया अब सबूतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभासद जगन्नाथ ने नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है वही मामला सामने आने के बाद जिले में पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हो रही है।