राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर तैनात सतीश कुमार वर्मा ने खोया मोबाइल फोन लौटा कर अपनी ड्यूटी निभाई। हजरतगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आईटी सेल में कार्यरत गिरीश कुमार अपनी मां की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने सेवा अस्पताल जा रहे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास उनका मोबाइल गिर गया। इसमें कोई सिम नहीं था। मोबाइल के पीछे गिरीश का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।
यह फोन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सतीश कुमार वर्मा को मिला। सतीश ने फोन के पीछे लिखे नंबर पर संपर्क कर गिरीश को सूचना दी। खोया हुआ फोन की सूचना पाकर गिरीश खुश हो गए और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर आकर कांस्टेबल को धन्यवाद किया।