सूर्य’ फिर चमकेगा… ‘golden duck’ एक बड़ी शुरुआत के संकेत है… 0,0,0 के बाद की ताकत जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान, ट्रिपल 0 से 360 डिग्री का शानदार रिश्ता

सूर्यकुमार यादव टी-20 के हीरो… वनडे में शानदार-जानदार शुरुआत की मिल गए संकेत
मैथ्स में 000 को-ऑर्डिनेट या निर्देशांक… 3-D यानी तीनों आयाम का स्रोत… जहां तीनों रेखाएं शुरु होती… सूर्य कुमार भी 3-D यानी 360 डिग्री बल्लेबाज
तीन बार जीरो पर सिर्फ सूर्या ही नहीं हुए आउट… सूर्या से पहले सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ था ऐसा
0,0,0 एक नई शुरूआत का आरंभ… कहने वाले कह रहे हैं… ‘सूर्य’ फिर चमकेगा

पिछले पाँच वनडे में सूर्यकुमार यादव का स्कोर है- 31, 14, 0, 0, 0….लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ की लगातार तीन पारियों में सूर्य कुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए….तीन बार ज़ीरो – ये वो टेलीफ़ोन नंबर है, जो ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोग किसी इमरजेंसी में डायल करते हैं….000 वो नंबर भी है, जो कुछ धार्मिक लोग की मान्यता में ऐसा आसमानी संकेत है कि जीवन में किसी चीज़ का अंत होने वाला है और शायद कुछ अच्छा शुरू होने वाला है…. 000 और उसके बाद 100, ये श्रीलंका के कामयाब बल्लेबाज़ मरवन अटापट्टू की पहली 6 टेस्ट पारियों का स्कोर भी है….वैसे तीन बार शून्य पर चर्चा अगर जारी रखें तो, मैथ्स में 000 वो को-ऑर्डिनेट या निर्देशांक है, जो 3-D यानी तीनों आयाम का स्रोत है, जहाँ से तीनों रेखाएं शुरु हो रही हैं….यहां भी संयोग देखिए कि 3-D यानी 360 डिग्री बल्लेबाज़ डीविलियर्स के बाद लोग सूर्यकुमार यादव को ही कहते हैं….उम्मीद करते हैं कि 3-D बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के लिए भी शायद ये शुरुआत ही हो जिसके बाद वो अपने स्कोर्स की रेखाओं को लंबा खींच सके…बस ज़रूरत है कि वो 000 की इमरजेंसी को समझें, थोड़ा भाग्य उनका साथ दे और वनडे में कुछ अच्छा जल्दी शुरू हो जाए ताकि अटापट्टू की तरह ही वो तीन बार शून्य से निकलकर क्रिकेट में एक लंबा सफ़र तय कर सकें…. इसमें कोई शक नहीं कि सूर्यकुमार यादव एक मैच-विनर हैं… और इसलिए उन्हें अभी और वक़्त दिए जाने की ज़रूरत है….
तीनों ही बार वो पहली गेंद पर आउट हुए यानी उन्होंने गोल्डन डक की अनोखी हैट्रिक बना डाली…ये रिकॉर्ड गर्व करने वाला नहीं है… हालांकि ये एक नई शुरुआत के संकेत जरूर दे रहे हैं… क्योंकि सूर्यकुमार यादव जब भी मुसीबतों में घिरे हैं… उससे शानदार तीके से बाहर निकले हैं… ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही जीरों पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं… सूर्यकुमार से पहले पाँच भारतीय बल्लेबाजों लगातार 3 बार ज़ीरो पर आउट हुए थे, जिनमें महान सचिन तेंदुलकर भी शामिल है… क्रिकेट के भगवान ने गोल्डन डक की अनोखी हैट्रीक बनाई…. भारत-ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ से पहले भी सूयर्कुमार का वनडे रिकार्ड औसत से भी ख़राब रहा है…सूर्यकुमार यादव ने अब तक 23 वनडे मैचों की 21 पारियों में 24 की औसत से 433 रन बनाए है, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं… वनडे में उन्होंने कोई भी शतक नहीं लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 64 है….किसी नए खिलाड़ी के शरुआती करियर में ऐसे नंबर्स कबूल हो सकते हैं, लेकिन लगातार शून्य पर आउट होना करियर पर समय से पहले पर्दा भी डाल सकता है…पिछली 10 पारियों में उन्होंने 101 रन बनाए है, जिनमें सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 34 का है….ये नंबर्स बताते हैं कि लंबे समय से सूर्यकुमार वनडे में रन नहीं बना पा रहे हैं, जबकि टी20 में वे नंबर वन बल्लेबाज़ हैं…कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि सूर्या की जगह दूसरे बल्लेबाज़ों को आजमाना चाहिए… लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार का बचाव किया है और कहा है कि वो वर्ल्ड कप की टीम का एक अहम हिस्सा होंगे… रोहित को विश्वास सूर्यकुमार यादव विश्वास के साथ जब फॉर्म में लौटेंगे तो विरोधियों की हालत खराब हो जाएगी… सूर्यकुमार का अभी खराब दौर चल रहा है, लेकिन वो इससे निकल भी जाएंगे….रोहित का मालूम है… कि उनका शानदार जल्द फॉर्म में लौटेगा…लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर हैं… जो ट्रोल करने से चुकते नहीं…ऐसी ही बात एक यूजर ने लिखी…

शून्य कुमार यादव को टी ट्वेंटी खिलाओ,
टेस्ट और वन डे टीम में रख के बरबाद
मत करो बीसीआई

लेकिन ऐसे ट्रोल को जवाब देने के लिए सूर्या फैन्स तैयार है एक यूजर ने लिखा


सचिन 34 बार शून्य आउट… विराट कोहली 33 बार शून्य आउट…
सहवाग 31 बार शून्य आउट… सूर्या की 03 शून्य आउट से पेट दर्द
होने लगे…जिंदगी की रेस में उतार चढाव होते रहता है सफलता उन्हें
ही मिलती हैं जो हार नहीं मानते..सूर्या कुमार यादव की अभी शुरुवात है

एक यूजर ने सूर्या के बारे तो ठीक लिखा… लेकिन समुदाय विशेष को टारगेट कर दिया

जब सूर्य कुमार यादव अच्छा खेल रहे थे, तब एक खास तबके के लोग
उनकी जाति का नाम लेकर वाहवाही और दूसरे खिलाड़ियों को उल्टा
सीधा बोल रहे थे? अब क्या? कभी भी खेल को जाति से न जोड़ो।
खिलाड़ी की आलोचना करो लेकिन कभी उसके जाति धर्म को लेकर नहीं।
जल्द सूर्या वापसी करेगा और फिर चमकेगा।

ऐसा लगता है… ये यूजर यादव समाज के लोगों को टारगेट पर ले रहा है… तो पिछड़े समाज से आने वाले इन्हें टारगेट पर ले लिया…