स्वार में सपा उम्मीदवार का दावा, मैं तो ठकुराइन हूं योगी ही जिताएंगे ! Anupriya Patel के लिए खतरे की घंटी, स्वार में यही है चर्चा !
पहले काजल निषाद ने कहा योगी की मैं बहू हूं… अब सपा की एक और प्रत्याशी CM योगी से आशीर्वाद लेने पर अड़ी !
अनुप्रिया पटेल क्यों कहने लगी होगी… योगी जी आशीर्वाद मत दीजिएगा… ये तो बड़ी सियासी चाल है !
आजम के गढ़ में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोक रही है… लेकिन आजम के आशीर्वाद क्यों नहीं पड़ी जरूरत ?
60 फीसदी मुसलमान है वहां… 40 फीसदी हिंदू है… फिर भी उसके लिए आजम से भारी योगी की सियासत क्यों ?
सपा की एक प्रत्याशी ने एक ऐसा दांव चला है… जिससे सीएम योगी तो खुश होंगे… लेकिन उनकी सहयोगी अनुप्रिया पटेल और उनकी पार्टी अपना दल हैरान जरूर हुई होगी… वो सोच रही होगी… अरे क्या कह रही है… सीएम योगी का आशीर्वाद लेने का इसने प्लान क्यों बनाया… अगर योगी ने आशीर्वाद दे दिया… तो अपने साथ तो खेल हो जाएगा… अपनी सियासत तो धड़ी की धरी रह जाएगी… जीहां वो लड़ रही है… सपा से बीजेपी के खिलाफ… वो सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के गढ़ में है… लेकिन गुणगान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर रही है… वो 60 फीसदी वाले मुसलमानों के एरिया में हैं… फिर भी 40 फीसदी हिंदूओं में 6 फीसदी राजपूत की शान में कसीदे गढ़ रही हैं… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शान बड़ी कह दी… तत्कालिक ऐसा लगा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सियासत की शान के खिलाफ उन्होंने गुस्ताखी कर दी… किसने उन्हें ऐसा करने की इजाजत दी… सवाल करने वाले तो सवाल कर रहे हैं… क्या सपा की वो प्रत्याशी जाति प्रेम डूब चुकी है… या फिर आजम ने ही कहा कुछ ऐसा करों कि अबकी बार पिछली बार जैसी नहीं है… गुणगान कर दिया जाए… उसमें क्या जाता है… वोट तो आएगा ही…
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत की ओर से 2 साल की सजा के बाद उनकी सदस्यता खत्म हुई… अब रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव चल रहा है… सपा ने सबको चौंकाते हुए एक फैसला लिया… 60 फीसदी वाले स्वार में 6 फीसदी वाले राजपूत बिरादरी की अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया… ठाकुर समाज से प्रत्याशी बनाने का यूं तो कोई औचित्य नहीं था अब सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने एक नया बयान देकर सबको चौंका दिया… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चौंके होंगे… आजम और अब्दुल्ला तो सोच में पड़ गए होंगे… अरे ये कैसा बयान दे दिया… अनुराधा ने कहा योगी जी भी ठाकुर हैं मैं भी ठाकुर हूं वो मेरे बड़े भाई हैं मैं उनकी बहन हूं आखिर क्यों नहीं मिलेगा मुझे उनका आशीर्वाद…
बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि मात्र फीसदी आबादी होने के बावजूद ठाकुर समाज से आने वाली अनुराधा ठाकुर-ठाकुर की राजनीति क्यों करने लगी… क्यों सबको बताने लगी वो तो राजपूत समाज से आती है… क्या उनकी जुबां से जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए फूल बरस रहे हैं… ये उनके दिल से निकली अपनी बात है… ये फिर किसी और ने कहा ऐसा कीजिए… तो ऐसा हो जाएगा… पूछने वाले तो पूछ रहे हैं… अनुराधा चौहान को टिकट देने के पीछे सपा की क्या मंशा है… क्या सपा प्रत्याशी का सीएम योगी से कनेक्शन है या सिर्फ बाबा को इमोशनली ब्लैक मेल करने के लिए आज़म खान ने ठाकुर प्रत्याशी के तौर अनुराधा चौहान को उतारकर एक नया राजनीतिक दांव चला है… आपको बताते चलें कि 60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी गठबंधन अनुप्रिया की अपना दल ने भी मुस्लिम समाज से शफीक अंसारी, जो कि पसमांदा स्लिम समाज से आते हैं प्रत्याशी बनाया है…