लखनऊ :- कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर उनके घरवाले काफी परेशान हैं, आपको बता दें डॉक्टर्स को कनिका कपूर की सेहत में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। कनिका कपूर का चौथी बार भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने से परिवार वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

घरवालों का आरोप सही से नहीं हो रहा इलाज

कनिका कपूर के घरवालों ने कनिका के कोरोना वायरस के चौथे टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद चिंता दिखाते हुए आरोप भी लगाया सिंगर का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है। कनिका के घरवालों का कहना है, ‘ऐसा लग रहा है कि कनिका का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है। और इस लॉकडाउन में हम उन्हें अच्छे इलाज के लिए एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते हैं। हम सिर्फ जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।’

आपको बता दें कनिका 20 मार्च से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती हैं जहाँ शुक्रवार को उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट न तो निगेटिव आई और न ही पॉजिटिव जिसके बाद दोबारा टेस्ट करने के लिए कनिका का सैंपल लिया गया और अब कनिका की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से घरवालों और हॉस्पिटल स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।