आगरामें कोरोना संक्रिमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है । प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण मंडरा रहा है । ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज आगरा में 10 कोरोना पॉजिटिव के मामले और सामने आये हैं । जिस वजह से आगरा प्रशासन की चिंता बढ़ी है ।
प्रभु एन सिंह, जिलाधिकारी, आगरा
प्रशासन का मानना है कि लॉकडाउन को यहां और प्रभावी तरीके से लागू करना होगा ।
आगरा प्रशासन ने इस दिशा में शहर को उन इलाकों को चिन्हित कर रेड जोन का नक्शा जारी किया है । इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा जगह को प्रतिबंधित की गई है । यहां लोगों के जाने पर रोक है । प्रशासन ने आगरा के पारस अस्पताल को भी सील किया है ।
यहां डटक्टर और स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है । आपको बता दें मथुरा में पॉजिटिव निकली महिला पहले आगरा के पारस अस्पताल में ही भर्ती थी ।
कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके आसपास के लोगों पर प्रशासन की नजर है । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद डीएम प्रमु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार सड़क पर उतर आए हैं । वो लोगों को जागरुक करने के लिए अपनी बात मजबूती के साथ कर रख रहे हैं ।
बबलू कुमार, एसएसपी, आगरा
फिलहाल आगरा में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 53 से बढ़कर 63 हो गई है । हालांकि इन 63 मरीजो में से 8 अब तक ठीक भी हुए हैं ।