![2024 से पहले 'कंगाल लंका' जाएंगे शिवपाल ! अखिलेश हुए 'परेशान', समझ नहीं पाए नई चाल 2024 से पहले 'कंगाल लंका' जाएंगे शिवपाल ! अखिलेश हुए 'परेशान', समझ नहीं पाए नई चाल](https://up.news/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-15-at-10.25.47-PM-696x392.jpeg)
सियासत हमारा नाम…राजनीति हमारा काम…कहें तो इसी सियासी सफर में रामायण और महाभारत भी बदनाम…विकास को छोड़ कैसे कमाएंगे नाम….राजनेताओं के श्रीराम…कैसे बनेगा काम….यूपी की सियासत में महाभारत के बाद रामायण की एंट्री हो गई है…अब तो ऐसा लगता है कि कलयुग में भी सियासत का युग खत्म होकर रामायण युग की शुरुआत होने लगी है….सत्ता की लड़ाई इतनी कारगार तो नहीं लेकिन दहन से खत्म होगी…ऐसी राजनीति न आपने देखी होगी और नही सुनी होगी…2024 से पहले शिवपाल यादव ने ऐलान कर दिया है कि….2024 की चुनाव के लिए जो सियासी रामायण शुरू हुई है…उसमे वो हनुमान का रोल करेंगे….हनुमान का किरदार ही नहीं बल्कि लंका को भी जलाने की तैयारी में शिवपाल यादव ने अपने कदम को यूपी की राजनीति में अंगद की तरह जमा दी है…अब जब शिवपाल संकटमोचक बनने के लिए निकले हैं तो अखिलेश की राह थोड़ी आसान हो ही जाएगी…क्योंकि….अखिलेश को पिछले कई चुनावों में कोई भी ऐसा चेहरा नहीं मिला तो उनके लिए संकटमोचक बन सकें….हाथ से हाथ मिलाया और हाथी पर सवार भी हुए अखिलेश आखिकर जमीन पर भी रह गए…और लगता है कि…उनके साथ चलने वाली पार्टियां भी मिट्टी में मिल गई हैं…लेकिन मैनपुरी उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव ने चाचा का साथ लिया…और चौधरी बनकर मैनपुरी को जीत गए…
बीजेपी की सत्ता को खत्म करने के लिए शिवपाल ने जो हुंकार भरी है वो किसी आंधी से कम नहीं है….सियासत में अब शिवपाल के दांव की तुफान आने को आतुर है…सत्ता पक्ष के लिए शिवपाल अखिलेश के हनुमान बनने को तैयार हैं…सत्ता से बेदखल सपा के संकटमोचक बनकर शिवपाल ने बीजेपी के सामने जो चुनौती दी है…उसने यूपी की सियासत में टेंशन ला दिया है…शिवपाल के बयान से सियासी संदेश साफ है…बीजेपी की लंका को वो हर हाल में धोबीपछाड़ से खदेड़ेंगे…मैनपुरी उपचुनाव में भतीजे के साथ आए शिवपाल यादव फुल फॉर्म में हैं…और दोनों साइड से बैटिंग करने के लिए सियासी बल्ले और गेंद की धमक को निखारना चाहते हैं….इसिलिए तो शिवपाल ने बीजेपी की सत्ता को खत्म करने के लिए हनुमान वाली चाल चल दी है….शिवपाल का साफ साफ कहना है कि…हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले हैं….हम मोमबत्ती जलाकर नहीं निकलेंगे जब निकलेंगे तो लंका जला देंगे….शिवपाल यादव हनुमान बनने के इच्छुक हैं…क्योंकि वो खुद कह रहे हैं कि…हम श्रीराम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं….
ये बयान शिवपाल यादव ने तब दिया है…जब वो बाराबंकी के दौरे पर थे…जहां शिवपाल ने बीजेपी की सत्ता की लंका को जलाने की चेतावनी दी है….इस अल्टीमेटम के बाद अखिलेश यादव भी सुन रहे होंगे तो काफी खुश होंगे…क्योंकि शिवपाल यादव इससे पहले भी बीजेपी को लेकर कई बड़े बयान दे चुके हैं…लेकिन खास बात ये है कि…शिवपाल के बयान में रामायण, महाभारत जैसे कलाकारों की भूमिका ज्यादा रहती है…हालही में शिवपाल यादव ने महाभारत में कृष्ण और शिशुपाल को लेकर 99 गलतियों की बात कही थी….और अब कहा है कि…राम और कृष्ण को हम समाजवादी के लोग मानने वाले हैं…हम जब निकलेंगे तो मोमबत्ती लेकर नहीं निकलेंगे तो प्रदेश में जो बीजेपी की सरकार है …उसकी लंका जलाने का काम हो जाएगा….अब भला जब शिवपाल ने अल्टीमेटम दी है तो सियासत हाई होनी ही थी….और सर्दी के मौसम में भी यूपी की सियासत पूरी तरह से गर्म है…