अयोध्या के अखाड़े में बृजभूषण शरण सिंह को झटका… योगी ने 144 से पटका… 5 जून की रैली को इजाजत नहीं
महिला पहलवानों से लड़ाई में फंस गए बृजभूषण सिंह, सीएम योगी की चुप्‍पी पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे… योगी तो बृजभषण के खिलाफ हैं !


महिला पहलवानों के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को झटका लगा है… बृजभूषण के समर्थन में सरयू तट किनारे बने राम कथा पार्क में 5 जून को जनचेतना महारैली के कार्यक्रम होना था… लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है… तो लोगों की जुबां पर सीएम योगी के इस अंदाज पर बात होने लगी… लोगों को याद आने लगी योगी और ब्रजभूषण शरण सिंह अदावत का किस्सा… ये क्यों चर्चा हो रही है… वो तो सीएम योगी के प्रशासन की ओर से लिए गए फैसले से समझ ही गए होंगे… लेकिन इससे आगे कुछ और भी योगी के कदम है… जिसकी वजह से ये बात कही जा रही है… पहलवान दंगल छोड़ आंदोलन की जमीन पर उतरे हुए हैं… निशाने पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं… बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं… इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है… 10 पहलवानों की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है… इन तमाम मुद्दों के बीच एक सवाल उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में गूंज रहा है कि आखिर इस बड़े मुद्दे में अब तक यूपी बीजेपी के किसी भी बड़े नेता का कोई बड़ा बयान सामने नहीं आया है… खासकर यूपी में बीजेपी का चेहरा माने जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले से दूरी बनाई हुई है… उन्होंने इस केस में अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है…
सीएम योगी के पहलवानों के आंदोलन और बृजभूषण शरण सिंह पर लगते आरोपों के बीच उदासीन रवैये की खासी चर्चा है… उन पर आरोप लगाने वाले भी हैरान हैं… दरअसल, कभी सीएम योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण को करीबी माना जाता था… लेकिन, पिछले दिनों में दोनों नेताओं के बीच दूरी साफ दिखी… माफियाओं के खिलाफ चल रहे बुलडोजर एक्शन की चपेट में बृजभूषण फैमिली भी आई… दरअसल, बृजभूषण की राजनीतिक महत्वाकांक्षा यूपी चुनाव 2022 के दौरान ही बढ़ी थी… दावा किया जा रहा है कि उन्होंने करीबियों के लिए टिकट मांगे थे, लेकिन उनके मन का नहीं हो सका… इसके बाद 2022 में गोंडा और बलरामपुर में बाढ़ के दौरान बृजभूषण ने जमकर योगी सरकार पर हमले किए…
बृजभूषण ने योगी सरकार और अधिकारियों को कटघड़े में खड़ा किया। हालांकि, उस समय भी बीजेपी या फिर सीएम योगी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई…साल 2023 की शुरुआत से ही योगी सरकार की ओर से माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई… इस दरम्यान बृजभूषण भी निशाने पर आ गए… सामने से नहीं, लेकिन परिवार पर कार्रवाई हो गई… गोंडा में सरकारी जमीन पर कब्जा मामले में बृजभूषण के भाई शशिभूषण सिंह के बेटे सुमित सिंह के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया… इसमें 9 लोगों को नामजद बनाया गया। इसी घटना के बाद से बृजभूषण और सीएम योगी के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की बात सामने आ रही है…