अलीगढ़ : शहर के थाना दादों इलाके के गांव में एक किशोरी की इज्जत की कीमत सिर्फ 5-5 जूते है। ये क़ीमत भरी पूरी पंचायत ने लगाई है। दुष्कर्म जैसे घोर पाप पर बैठी पंचायत ने आरोपितों को महज़ पांच पांच जूते मारने और मुंह काला करने के बाद छोड़ दिया। पंचों की इस नाइंसाफी से दुखी किशोरी ने घर आकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी घटना की सूचना पर जब पुलिस गांव पंहुची तो अन्याय के इस पंचायती फरमान की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस ने गांव में खुले घूम रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच कर इस कुकृत्य से जुड़े हर शख्स के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल मामला अलीगढ़ के थाना दादों इलाके के एक गांव का है। जहां करीब 16 वर्षीय किशोरी सुबह शौच को गई थी। घर आते समय गांव के दो युवक पीछे से आए और मुंह बंद कर उसे खेत में खींच ले गए। दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गए। किशोरी ने घर आकर पूरी घटना बताई। मामला पुलिस तक जाता इससे पहले आरोपियों के कुछ पक्षकारों ने मामला मैनेज करने शुरू कर दिया। आनन फानन में गांव में एक पंचायत बुलाई गई। किशोरी को भी बुलवा लिया गया। पंचों ने निर्णय लिया कि किशोरी दोनों को पांच पांच जूते मारे। पंचों के सामने बेबस किशोरी ने ऐसा ही किया। फिर दोनों युवकों के मुंह काले कर के भविष्य में ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। दिनदहाड़े हुए घटनाक्रम की पुलिस को कानो कान खबर नहीं लग सकी। इधर पंचायत से घर आकर किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर स्थानीय पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने गांव में खुलेआम घूम रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात अतुल शर्मा के मुताबिक पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई है।