गाजियाबाद के लोग कोरोना काल में इस खबर को जानकर कुछ हद तक राहत की सांस जरूर लेंगे । खबर यही है जिस गाजियाबाद को कभी कभी रेड जोन में रखा गया । अब उसमे सुधार हुआ है, गाजियाबाद की जो मौजूदा स्थिति है उसके मुताबिक उसे ऑरेंज जोन में रखा गया है । इस बात की पुष्टि गाजियाबाद जिला प्रशासन ने किया है । बकायदा ट्वीट करके उन्होंने लिखा है
MoHFW के अनुसार, गाजियाबाद जिला को ऑरेंज जोन घोषित किया गया है। COVID-19 से लड़ने की प्रतिबद्धता और सभी मौजूदा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के साथ, गाजियाबाद जल्द ही ग्रीन ज़ोन में जाने के लिए तैयार है।
ग्रीन जोन को सबसे सुरक्षित माना गया। ऐसे जनपद जहां कोरोना संक्रमण को कोई मामला न पाया गया हो उसे ग्रीन जोन में रखा गया है। जिन जनपदों में एक से लेकर 10 लोग कोरोना संक्रमित हुए हों वह जिला आरेंज जोन जबकि 10 से अधिक संक्रमित वाले जिले को रेड जोन में शामिल किया गया है।