लॉकडाउन के बीच घरों में कैद यूपी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है । बिजली विभाग ने यूपी की जनता को ऑफर दिया है । अगर जनता ऑफर को पूरा करेंगे तो तय मानिए उन्हें जरूर फायदा होगा । अब जानिए आखिर योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जनता को क्या ऑफर दिया है ।

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मार्च और अप्रैल के बिलों को 15 मई तक जमा कर देने पर बिना किसी सरचार्ज के बिल में एक फीसदी की छूट देने का निर्णय सरकार ने लिया है । इसकी जानकारी सभी उपभोक्ताओं को हो ।

यहीं नहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अभी कई जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में नए इच्छुक उपभोक्ता कनेक्शन की मांग के लिए आगे आ रहे हैं । सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को इन क्षेत्रों को सौभाग्य योजना के तहत सर्वे कराकर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक उपभोक्ता छूटना नहीं चाहिए ।

आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री शक्तिभवन से मिर्जापुर और प्रयागराज मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे । वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिले के सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ जूनियर इंजीनियर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे ।