मेरठ में कोरोना से 18वीं मौत हुई है । जिसकी मौत हुई है वो महिला है । इस बात जिक्र यहां इसलिए हो रहा है क्योंकि मेरठ में कोरोना संक्रमण से किसी महिला की ये पहली मौत है । महिला की उम्र 52 साल बताई जा रही है । जो रशीदनगर की रहने वाली है ।

रशीदनगर में 52 साल की इस महिला की मौत से हड़कंप मचा हुआ है । बता दें कि महिला की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। यह मेरठ में कोरोना से किसी महिला की पहली मौत है। इससे पहले अब तक हुईं 17 मौत में सभी पुरुष थे।

गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना के अब तक 312 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 18 की मौत हो चुकी है। जबकि 95 से ज्यादा स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शुक्रवार को एक साथ 26 कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या 300 पार पहुंच गई। मई के 15 दिनों में मेरठ में 209 केस सामने आए हैं।