भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा प्रयागराज में हैं। वह विराट जैसे दूसरे क्रिकेटर की तलाश में हैं। इस उद्देश्य से वे प्रयागराज के रुद्राभिषेक ट्रस्ट फॉर स्पोर्ट्स एजुकेशन (RTSE) में प्रशिक्षण पा रहे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर के बीच दो दिन रहेंगे। शनिवार को उन्होंने कुछ युवा क्रिकेटर से बातचीत भी की। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

रविवार को राजकुमार शर्मा युवा क्रिकेटर से बातचीत करेंगे और गुरुमंत्र भी देंगे। वे चाहते हैं जिस तरह से विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से देश का नाम रोशन किया है, उसी तरह अन्य खिलाड़ियों को तराशकर बाहर निकाला जाए। वे प्रयागराज में आरटीएसई क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रदीप मिश्रा द्वारा स्थापित यह एकेडमी सालभर से प्रयागराज में अपना संचालन कर रही है।

70 उभरते क्रिकेटर को समझाएंगे बारीकियां
RTSE क्रिकेट एकेडमी में इस कार्यशाला के दौरान राजकुमार शर्मा उभरते क्रिकेटर को खेल की बारीकियां, तकनीकी कौशल, खेल के दौरान मानसिक क्षमता के महत्व के बारे में बताएंगे। वर्तमान में तकरीबन 70 प्रतिभागी एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन युवाओं को विराट कोहली जैसे क्रिकेटर के कोच से सीखने को मौका मिला है।