कानपुर देहात। भाजपा की सरकार डॉ. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चल रही है। गरीबों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। वंचितों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए लगातार काम किया जा रहा है। यह बातें अकबरपुर में रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहीं।

अकबरपुर इंटर कॉलेज मैदान में रविवार को भाजपा की ओर से बाबा साहेब के संकल्प व भारतीय जनता पार्टी की सिद्धि विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार संविधान के तहत काम कर रही है। संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर गरीबों, वंचितों के उत्थान के लिए काम करते रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की दिक्कतें दूर करने का काम किया। भाजपा ने बाबा साहेब को सही सम्मान दिया है। इसी के तहत पंच तीर्थ बनाए गए हैं। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में करीब सात हजार लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संयोजक सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, विधायक विनोद कटियार, जयनारायण कुरील मुकेश, ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह सिसौदिया, वंशलाल कटियार, मानिक चंद्र दोहरे आदि मौजूद रहें।
पूर्व बसपा जिला प्रभारी ने थामा भाजपा का दामन
कार्यक्रम में पूर्व बसपा जिला प्रभारी बबलू भारतीय ने केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा के सामने भाजपा का दामन थाम लिया। बबलू ने कहा कि भाजपा की नीतियां अधिक पारदर्शी हैं। सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी में ही हित है। इसको लेकर ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।