कौन है मुख्यमंत्री योगी का वो फेवरेट जाबांज ऑफिसर ? जिसने अतीक, मुख्तार का जीना कर दिया है हराम

अतीक, मुख्तार की खोली क्राइम कुंडली…योगी के भरोसेमंद ‘खली’ !
योगी के सबसे तेजर्रार ऑफिसर..माफिया कांपते हैं जिससे थर-थर !
जिसने यूपी में शूरू किया एनकाउटंर…बदमाशों में नाम का है डर !
यूपी में क्राइम को करा दिया जिसने शांत…उस अफसर नाम है प्रशांत

लंबी मूंछें…ऊचा कद और नजर ऐसी की माफिया बच नहीं सकता…कार्रवाई ऐसी की क्राइम भी रहम की दुहाई मांगने लगे…सीएम योगी का सबसे भरोसेमंद ऑफिसर जिसने अतीक , मुख्तार जैसे माफियाओं के आतंक के खात्मा का संकल्प लिया…जिसको जिम्मेदारी मिली कि हर हाल में आतंक का ये सिलसिला खत्म करो…उस ऑफिस का नाम है…प्रशांत कुमार…कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ही योगी ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी है…और ये ऑफिसर उस जिम्मेदारी को खूब निभा रहा है….यही वजह है कि…सीएम योगी भी प्रशांत कुमार को पसंद करते हैं…प्रशांत कुमार का प्रमोशन इसका गवाह है….अपराधी, बदमाशों पर प्रशांत कुमार ने ऐसा हंटर कसा कि…वो तख्ती लेकर बदमाश थाने पहुंचने लगे…और कहने लगे हमका माफी दे दो…हम अपराध नहीं करेंगे…प्रशांत कुमार ने जिस तरह से कानून व्यवस्था का लोहा लिया…इसी वजह से चुनाव में सीएम योगी को काफी फायदा भी हुआ…कानून व्यवस्था यूपी में कैसी है आज हर गली चौराहे पर सरकार की तारीफ हो रही है…कुछ भी हो लेकिन का्नून व्यवस्था के मामले में सरकार सही है…इसके पीछे और हैंडलिंग का काम अगर कोई खास तौर पर करता है…तो वे नाम आता है…एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का…कैसे यूपी में क्राइम ग्राफ को कम किया इसकी शुरुआत होती है…पश्चिमी यूपी के मेरठ से…

यूपी शुरू से ही बदमाशों का गढ़ रहा है…यहां आए दिन हत्या, रेप, आगजनी, हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं…लेकिन 2017 में योगी की सरकार बनी तो यूपी से क्राइम खत्म करने के लिए प्रशांत कुमार को चुना गया…लेकिन पहले प्रशांत कुमार को मेरठ भेजा गया…और वहीं से ये सिलसिला चल पड़ा…पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने की जिम्मेदारी प्रशांत कुमार को सौंपी गई…2017 में ही उन्हें मेरठ जोन का एडीजी बनाया गया… प्रशांत कुमार ने भी सीएम के भरोसे को बनाए रखा….प्रशांत कुमार की लीडरशिप में ही राज्य में एनकाउंटर की झड़ी लग गई….एक के बाद एक अपराधी या तो गिरफ्तार होने लगे या फिर मुठभेड़ में मारे गए…उस दौर में संजीव जीवा, मुकीम काला, सुंदर भाटी, अनिल दुजाना जैसे अपराधी काफी एक्टिव थे लेकिन प्रशांत कुमार ने गैंग्स का खात्मा कर दिया…

अब बारी थी यूपी से बड़े माफियाओं के खात्मे की…और ये सिलसिला मेरठ से तो हो नहीं सकता था…इस जांबाज ऑफिसर की काबलियत को देखकर साल 2020 में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया…अब पूरे यूपी में कानून को दुरस्त करना प्रशांत कुमार का काम था और उनके निशाने पर थे राज्य के बड़े माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी…प्रशांत कुमार जैसे सिंघम ऑफिसर ने ही इन माफियाओं की क्राइम कुंडली तैयार की..अवैध संपत्तियों को ढहाना हो या फिर इनके शार्प शूटर को मार गिराना हो….खुद प्रशांत कुमार 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं और 175 से ज्यादा अपराधियों को अपनी गोली का निशाना बना चुके हैं….इसके लिए तीन बार राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है…

वीओ4- एडीजी प्रशांत कुमार 1990 बैच के पुलिस ऑफिसर हैं…बिहार में सीवान के रहने वाले हैं…प्रशांत कुमार अपने करियर की शुरूआत तमिलनाडू कैडर से की…इसके बाद में उत्तर प्रदेश कैडर में शामिल हो गए….दरअसल प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश की 1994 बैच की आईएएस ऑफिसर डिंपल वर्मा से शादी की थी और इसी वजह से उन्होंने उत्तर प्रदेश कैडर में काम करना चुना….तब से लेकर अब तक वो उत्तर प्रदेश पुलिस में कई अहम भूमिका निभा चुके हैं….प्रशांत कुमार को योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद पुलिस ऑफिसर माना जाता है…साल 2022 के बाद पूरे राज्य के पुलिस कमिश्नर प्रशांत कुमार को ही रिपोर्ट करते हैं…