जयमाल के बाद फायरिंग की रश्म पर मचा बवाल ! शादी के बाद भी दुल्हन से मिलना नहीं चाहता दूल्हा !

जयमाला का वरमाला…दुल्हन की फायरिंग से सवालों में साला !
वाह रे दुल्हन वाह…मारी गोली ऐसी कि सब करने वाले वाह-वाह !
स्टेज पर बैठी-बैठी 4 फायर…किसकी थी बंदूक या किया था हायर ?
ससुराल से पहले ही मुसीबत गहराई…दुुल्हे-दुल्हन की मिलन में फायरिंग किसने करवाई ?

एक सेकंड में 2 फायर और 2 सेकंड में 4…ये कोई बंदूकबाज नहीं दुल्हन है मेरे यार…आजकल ये ट्रेंड मार्केट में खूब फल फूल रहा है…भला इससे दुल्हन कैसे दूर रह सकती थी…ससुराल वाले भी घबरा गए होंगे…की उनकी बहू तो बंदूक चला लेती है…ऐसे में उनका रहना बोलना कही भारी न पड़ जाए….दुल्हन भी पूरे कॉन्फिडेंस में है….न इधर देख रही है और न ही उधर…बल्कि निशाने पर उसके आसमान है…और फिर क्या था…फायर फायर फायर और फायर…दुल्हे राजा की भी हिम्मत नहीं हो रही कि..भला दुल्हन की तरफ देख लें…पूरी फायरिंग में दुल्हे राजा ने एक बार फिर दुल्हन की तरफ नहीं देखा…और न ही रोकने की कोशिश की…और भला करेंगे भी तो क्यों दुल्हन के हाथ में बंदूक जो है…खुद की दुल्हन जितनी फायर कर रही है दुल्हे राजा उससे कहीं ज्यादा सदमे में हैं….कहीं ये गोली रिवर्स न हो जाए….बारात में पहुंचे लोग भी सकते में पड़ गए…अरे अचानक ये गोली कहां से चलने लगी…चारों तरफ लोग देख रहे हैं थे…कि कहां से फायरिंग हो रही तो कहीं भी फायरिंग के लिए कोई नहीं दिखा..ऐसे में नजर पड़ी जब जयमाल के स्टेज पर तो नजारा ही कुछ अलग था…क्योंकि दुल्हनियां के हाथ में बंदूक थी…और बगल में जयमाला के बाद दूल्हा भी बैठा था…अचानक एक शख्स दुल्हन के हाथ में लोड कर करके बंदूक देता है…और कहता है लो फायर करो….फिर क्या था…दुल्हन ने न तो सामने देखा और न ही आगे पीछे…2 सेकंड में चार फायर झोंक दिए….जितनी बार दुल्हन फायर कर रही थी…उतनी बार झटके दुल्हे को भी लग रहा था…क्योंकि दुल्हे राजा को फायरिंग करने वाली दुल्हनिया जो मिल गई थी…लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ चुका है…क्योंकि फायरिंग की ये वीडियो जब थाने पहुंची तो सारा माजरा ही उल्टा हो गया है….पहले हम बताते हैं कि…ये वीडियो कहां का है…और अब दुल्हन और बंदूक लोड कर देने वाले शख्स की क्या स्थिति है….

अब जब फायरिंग हुई है तो बवाल तो होना ही था…साथ में सवाल तो बनता है…लेकिन दुल्हन को भी नहीं पता था..कि शादी के अगले दिन जब वो ससुराल जाएगी तो उसको मुसीहत घेर लेगी….दुल्हे बेचारे की क्या गलती वो तो एक बार पूरी फायरिंग के दौरान देखा तक भी नहीं बंदूक कौन सी थी..लिहाजा मुसीबत पत्नी पर आई तो पति की जान भी अटक गई…क्योंकि बवाल अब मच चुका था…बस बाकी था तो कार्रवाई जिसकी तलाश अब शुरू हो चुकी है…दरअसल शादी समारोह के दौरान जयमाल से स्टेज पर साइड में खड़े एक युवक ने इस दुल्हन को रिवाल्वर पकड़ाई… उसके बाद दुल्हन ने हवा में चार फायर किए….फायर करने के बाद दुल्हन ने यह रिवाल्वर पर स्टेज पर खड़े युवक को दे दी…यह वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का बताया जा रहा है….बताते हैं कि इस गेस्ट हाउस में यह शादी शुक्रवार को ही हुई थी और इसी दौरान इस दुल्हन ने वहां हर्ष फायरिंग की…. दुल्हन हाथरस जंक्शन क्षेत्र की बताई जा रही है और जो युवक इसे रिवाल्वर दे रहा है….. वह भी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है…जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने में जुट गई है….दुल्हन द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने के मामले में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम का कहना है कि शादी समारोह में दुल्हन द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने का मामला संज्ञान में आया है….जिसकी जांच की जा रही है….