एक सलाह अगर फेमस बाइकर Agastya Chauhan मान लेता… तो देवभूमि उसके लिए आज रोता नहीं !
जिस बाइक से मिली थी शौहरत… उसी से हुआ दर्दनाक हादसा… ऐसे खींच ले गई मौत
एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट… 300 की स्पीड… हेलमेट चकनाचूर… वीडियो बनाते वक्त उत्तराखंड फेमस Youtuber की मौत
वो देता देता था…लोगों को तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग… लेकिन खुद पर अमल नहीं किया… काश ! कि ऐसा करता
मौत तो उसके पीछे बहुत पहले से ही लगी थी… लेकन वो बचते जा रहा था… वक्त वक्त पर ना जाने कितनों आगाह किया… कितनों ने कहा था… धीरे चलो… धीरे धीरे चलो… ये सफर है सुहाना… सुहाना ही रहने दो… क्या जरूरत इतनी तेज रहने की… ये हड़बड़ाहट कही काल ना बन जाए… तब उसने किसी की नहीं सुनी… अपनी ही सुनी… मन की बात सुनी… दिल की बात को शायद इग्नोर किया… उसको शायद हल्के में ले लिया… और अब मौत आई… जिसका अनुमान उसके शुभचिंतकों को था… वही हो गया…
उत्तराखंड के देहरादून के 22 साल चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई… वो 300 किलोमीटर की रफ्तार के साथ युमना एक्सप्रेस वे पर एडवेंचर के इनज्वायमेंट में खोकर बाइक चलाते जा रहा था… हवा की रफ्तार में उसकी बाइक शोय… शोय़ करती हुई आगे बढ़ती जा रही थी… अगस्त्य इस गुमान के साथ आगे बढ़ता जा रहा है… बेफिक्री का लुत्फ उठाते हुए चला जा रहा था… उसे मजा आ रहा है… क्योंकि उसकी बेकाबू रफ्तार वीडियो में कैद हो रहा था… लेकिन अपने इसी खौफनाक स्टंट का वीडियो बनाते बाइक चलाते वक्त बाइक राइडर अगस्त्य डिवाइडर से टकरा गया… उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए… और वो खुद अब स्टंट करने के लिए नहीं रहा…
अगस्त्य बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे… बाइक ने ही उसे युवाओं के बीच अच्छी खासी शोहरत दिलाई थी। इसी बाइक से वो काफी स्टंट करते था… उसका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं… उसने दिल्ली जाने से एक दिन पहले आखिरी वीडियो अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में देहरादून में स्टंट करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी… उसका चालान काटा था… साथ ही चेतवानी भी दी थी… अगर ऐसा ही रहा तो चलान तो कटेगा ही… एक दिन उसके हाथ जिंदगी के डोर भी टूट जाएंगे… छूट जाएंगे… और ऐसा ही हुआ…हद देखिए अपने वीडियो में उसने डिस्क्लेमर भी डाल रखा था और लोगों को तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग भी दी थी… लेकिन काश कि वो अपने ऊपर अमल करता तो आज उसकी जिंदगी बच जाती…
मृतक अगस्त्य चौहान यूट्यूब चैनल चलाता था. इसके लिए वो वीडियो बनाता था… यूट्यूब पर उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं…. यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक राइडिंग कर प्रोफेशनल वीडियो बनाता था…. हादसे वाले दिन अगस्त्य ने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी…. अगस्त्य बाइक चलाते हुए वीडियो भी बना रहा था…जब अगस्त्य ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पहली बार 300 की स्पीड से रेसिंग बाइक चलाई तो वह बाइक को संभाल नहीं पाया…