Kanpur में Shivpal Yadav का सरकार पर ‘तर्क’… लेकिन | योगी के लिए कही ऐसी बात अखिलेश जरूर होंगे हैरान !
कानपुर शिवपाल का सरकार पर तर्क… किसकी राजनीति पर पड़ा फर्क ?
शिवपाल ने रागिनी सोनकर के सामने सियासत कि बिसात बिछाई… लपेटे में योगी आए या अखिलेश ?
शिवपाल का योगी के मंत्रियों पर निशाना… सियासत के लिए क्यों बन गया नया बहाना ?
सियासत में नेताओं के आपस में रिश्ते क्या होते हैं… उसका आंकलन करना बड़ा मुश्किल होता है… बाहर से नेता खुद के बारे में जो बताना चाहते है… दिखाना चाहते हैं… वैसा दिख जाता है… लेकिन अंदर से जो वो हैं… जैसा वो सोचते हैं… जिस भी तरह के हैं… वैसा नहीं बताते… नेता हैं तो जनता के प्रतिनिधि… लेकिन शायद ही कोई नेता जनता के लिए खुली किताब हो… अब देखिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कानपुर में बात कही है… उससे दो तरह की बाते निकलती है… शिवपाल की ओर से कही गई बात एक ओर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के पक्ष में गया तो दूसरी ओर शिवपाल की वहीं बात योगी सरकार के मंत्रियों के खिलाफ चला गया है… अब शिवपाल यादव ने जो बात कही है… उससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो शायद यही कहेंगे… चाचा आपने तो सीएम योगी की कार्यशैली को जनता की नजरों में ऊंचा उठाने का काम किया… जहां हम उतारने का प्रयास कर रहे हैं… वहां से और ऊपर आप योगी को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं… दरअसल सपा के राष्ट्रीय महासचविव शिवपाल यादव ने ऐसा ही बयान दिया है… वो भी उसके सामने दिया है… जो सपा में उभरती हुई नेता हैं… मछलीशहर से सपा विधायक रागिनी सोनकर मंच पर खड़ी थी… कार्यकर्ताओं को दोनो हाथ ऊपर कर शिवपाल की कही बात का समर्थन तालियों से करने का आवाहन कर रही थी… ऐसा ही हुआ रागिनी जैसा चाहती थी… सभा में आए लोग वैसा ही कर रहे थे… लेकिन किस बात पर तालियां बजाना चाहिए… शायद उस बात का रागिनी को एहसास नहीं हुआ… नहीं हुआ इसलिए तो खुद ही तालियां बजाई और दूसरों से भी बजवाई…जबकि शिवपाल के उस बयान से दो मायने निकल रहे थे… एक तरफ ऐसा लग रहा शिवपाल यादव सीएम योगी की ताऱीफ कर रहे हैं… तो दूसरी ओर लग रहा है… योगी के मंत्रियों को आड़े हाथों ले रहे हैं… अब हमने सुना तो ऐसा ही महसूस कि… शिवपाल की ओर से दिए गए इस अनोखे बयान का पोस्टमॉर्टम तो होना चाहिए… हमने आपके सामने वैसा ही किया… इंडायरेक्टली बहुत कुछ बताने का प्रयास किया… अब आप सोच रहे होंगे… आखिर शिवपाल ने ऐसा क्या कहा जो कि हमने लंबा चौड़ा अपना व्याख्यान रख दिया… अब आप भी सुन लीजिए…
तो सुना आपने सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने क्या कहा… शिवपाल कह रहे है…मंत्रियों की एक बाबू-चपरासी का ट्रांसफर करने की हैसियत नहीं है… डिप्टी सीएम एक भ्रष्ट दरोगा को हटा नहीं सके… भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया था, लेकिन सबके साथ विश्वासघात किया है… तो क्या लगता शिवपाल यादव की ओर से दिए गए भाषण में क्या किसके लिए निकलता है… अपनी राय जरुर दें… पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करे…