Raja-Bhaiya-and-his-wife-Bhanvi-Kumari

यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) का तलाक का केस चल रहा है… ये बात किसी से छिपी नहीं है… अब ये बात भी छिपी नहीं है… राजा भैया और भानवी सिंह की लड़ाई में राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह किसके साथ हैं… जो तस्वीर सामने आयी है… उसे देखकर ऐसा लगा कि राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह इस लड़ाई में अपने बेटे राजा भैया के साथ नहीं बल्कि बहू भानवी सिंह के साथ हैं… 17 अक्टूबर को जब भानवी सिंह कोर्ट पहुंची तो अपने ससुर के साथ नजर आयी… साकेत कोर्ट के सामने भानवी के वकील ने इन कैमरा सुनवाई की मांग की, जिससे मीडिया ट्रायल से बचा जा सके. वहीं, राजा भैया के वकील ने कहा कि ये लोग खुद ही मीडिया के सामने आ रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं… जबकि भानवी सिंह के वकील के मुताबिक, राजा भैया के पिता उदय प्रताप आज अपना बयान देने के लिए पहुंचे हैं… कोर्ट में उनकी अपीयरेंस दर्ज हुई है. लेकिन राजा भैया के वकील ने उदय प्रताप का बयान अभी रिकॉर्ड पर लेने से मना किया है… जिसके बाद कोर्ट ने राजा भैया के वकील को जवाब दाखिल करने को कहा है… साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने एक याचिका डाली है… ये याचिका मेंटनेस से जुड़ी हुई है… भानवी सिंह की ओर से मेंटेनेंस की एप्लीकेशन लगाई गई है…. इस मेंटनेंस में राजा भैया की पत्नी ने अपनी लाइफ स्टाइल को ठीक उसी तरह हाई बनाने की मांग की जैसी लग्जरी लाइफ जीते है…


राजा भैया और भानवी सिंह तलाक़ मामले में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने राजा भैया से 10 लाख रुपए महीने के हिसाब से गुज़ारा भत्ता की मांग की है…मजे की बात ये है कि रानी ने कोर्ट से गूची, बरबरी, फेरागामो जैसे ब्रैंड की चीज़ें ख़रीदने के लिए 10 लाख रुपये प्रति माह की मांग की है… रानी भानवी सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपनी कमाई से ऐसी महंगी चीज़ें नहीं ख़रीद सकती जैसी राजा के पास हैं, इसलिए मुझे भी उनके जैसे जीवन यापन लिए ये रुपये चाहिए… राजा भैया ऐसी जिंदगी जीते हैं… वो गूची, बरबरी, फेरागामों जैसे ब्रैंड का इस्तेमाल करते हैं… राजा भैया अपनी अपनी यात्रा का बहुत ध्यान रखते है क्योंकि अपनी विदेश यात्राओं के दौरान और यहां तक ​​कि भारत में भी वो रिमोवा ब्रांड के सबसे महंगे सामान का इस्तेमाल करते हैं… जिसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा होती है…

भानवी ने अपनी याचिका में ये भी कहा कि राजा भैया के जीवन स्तर को इस तथ्य से भी देखा जा सकता है कि उसके कपड़े विशेष रूप से भारत के सबसे महंगे दर्जियों में से एक ईस्ट वेस्ट डिज़ाइन जयपुर से सिले और सिलवाए जाते हैं… यहां तक ​​कि राजा भैया की ओर से नियमित रूप से इस्तेमाल और पहना जाने वाला चश्मा भी मोंट ब्लैंक, गुच्ची, वर्साचे से है… ऐसा भानवी सिंह ने अपनी ओर से मेटेंनेस के लिए डाली गई याचिका के जरिए दावा किया है… भानवी भी चाहती है… जिस लाइफस्टाइल के साथ राजा भैया अपनी जिंदगी जी रहे हैं… सेम टू सेम उन्ही की लाइफ जीने का उन्हें अधिकार है… इसलिए उनके साथ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह आए… अपनी बहू भानवी सिंह को वैसी ही लाइफस्टाइल देने के लिए अपने बेटे राजा भैया को बाध्य कर रहे हैं… राजा भैया के पिता ने इसी के मद्देनजर साकेत कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज कराया है…अपने आवेदन में भानवी ने कहा है कि मैं अपनी कमाई से ऐसी महंगी चीज़ें नहीं ख़रीद सकती जैसी राजा के पास हैं, इसलिए मुझे भी उनके जैसी जिंदगी के लिए ये रुपये चाहिए… अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।


बता दें कि राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल कर रखी है… वहीं, भानवी अपने पति राजा भैया पर संगीन आरोपों की झड़ी लगा चुकी हैं… इसमें मारपीट से लेकर दूसरी महिलाओं से संबंध होने की बात तक कही गई. हालांकि, इन आरोपों पर राजा की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है… मालूम हो कि भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी… शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया… लेकिन अफसोस की बात ये रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मौत हो गई… इसके बाद 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया… हालांकि, बेटे की चाहत लिए पति-पत्नी को कुछ साल और इंतजार करना पड़ा… 2003 में भानवी ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया…. राजा भैया के बेटों का नाम शिवराज और बृजराज है, वहीं उनकी बेटियों का नाम नाम राघवी और बृजेश्वरी है…